मुलायम को तब वोट भी डालने दिया गया...इंदिरा ने हरवा दिया था चुनाव- किस्से का जिक्र कर बोले भाई राम गोपाल

सपा के प्रमुख महासचिव ने अपने भाई मुलायम को याद करते हुए कहा कि 'नेता जी' ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अगड़े वर्ग के कमजोर लोगों को स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाया।

सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि जिन लोगों को कोई पूछता नहीं था, उन्हें सम्मान से जीने का हक नेताजी ने दिलाया। (फाइल)

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनके भाई और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को कभी वोट तक डालने नहीं दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें यूपी विधानसभा चुनावों में सत्ता के बल पर चुनाव हरवा दिया था।

संबंधित खबरें

मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को यूपी के सैफई में यादव की जयंती पर महोत्सव पंडाल में हुए 'धरती पुत्र दिवस' कार्यक्रम में उन्होंने कहा- 1979 में चौधरी चरण सिंह के इस्तीफा देने के बाद हुए लोकसभा चुनाव में घाटमपुर से लेकर सहारनपुर तक की सारी 34 सीटें हमारी पार्टी के खाते में आ गई थीं। ऐसे में इंदिरा गांधी ने कहा था कि यह कौन है?...कैसे ऐसा हुआ कि हम सत्ता में आ गए और यहां सब सीटें हार गए। इस पर उनसे कहा गया कि मुलायम की वजह से ऐसा हुआ। इंदिरा ने इस पर कहा कि इसे विस चुनाव हरवा दो और उन्हें सरकार के बल पर जबरदस्ती चुनाव हरवा भी दिया था।''

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed