हैदराबाद हाउस में लिखी गई भारत-इंडोनेशिया की दोस्ती की नई इबारत, कई MoU पर हस्ताक्षर, PM मोदी बोले-हमारा सहयोग और मजबूत होगा
Indonesian President Meet PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला में साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमने सामुद्रिक, साइबर सुरक्षा, काउंटर टेररिज्म और चरमपंथ के खिलाफ सहयोग में भी बल दिया है। आज समुद्री सुरक्षा में हुए समझौते से अपराध रोकने और क्षमता निर्माण में ताकत आएगी।
भारत और इंडोनेशिया के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर।
Indonesian President Meet PM Modi : भारत की यात्रा पर आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच शिष्टमंडल स्तर की हुई बैठक में आपसी सहयोग के कई क्षेत्रों में करार हुए। दोनों देशों के बीच कई सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर भी हुए। बैठक के बाद शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2018 में अपनी यात्रा के दौरान हमने इंडोनेशिया-भारत सहयोग को व्यापक रणनीतिक भागीदारी तक ले गए। आज राष्ट्रपति सुबियांतो के साथ आपसी सहयोग के कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से चर्चा हुई है।
हमारा सहयोग और मजबूत होगा-PM
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला में साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमने सामुद्रिक, साइबर सुरक्षा, काउंटर टेररिज्म और चरमपंथ के खिलाफ सहयोग में भी बल दिया है। आज समुद्री सुरक्षा में हुए समझौते से अपराध रोकने और क्षमता निर्माण में ताकत आएगी। इससे हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आई है। पिछले वर्ष यह व्यापार 30 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।
'इंडोनेशिया एक बार फिर ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा'
भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया हमारा मुख्य अतिथि देश था और आज हम जब अपने गणतंत्र का 75वां जश्न मना रहे हैं तब भी यह देश हमारे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना है। यह हर्ष और गर्व का विषय है। मैं राष्ट्रपति प्रबोवो का हार्दिक स्वागत करता हूं।
यह भी पढ़ें- शरद पवार की अचानक बिगड़ी तबियत, अगले 4 दिनों के सभी दौरे रद्द
तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं सुबियांतो
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार रात यहां पहुंचे। वह रविवार को कर्तव्य पथ पर भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, 'इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत की राजकीय यात्रा के आरंभ में उनसे मुलाकात कर प्रसन्नता हुई।' विदेश मंत्री ने कहा, 'हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए उनके मार्गदर्शन और सकारात्मक भावनाओं की सराहना करता हूं। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सबियांतो की भागीदारी हमारी प्रिय मित्रता का उपयुक्त उत्सव होगा।' इंडोनेशियाई नेता शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Uniform Civil Code: खत्म हुआ इंतजार..., उत्तराखंड में इस दिन लागू होगी समान नागरिक संहिता
70 हजार पुलिसकर्मियों ने दिल्ली को किले में किया तब्दील, गणतंत्र दिवस पर इतनी सख्त है सुरक्षा व्यवस्था
आज की ताजा खबर, 26 जनवरी 2025 LIVE: देश में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, उत्तराखंड नगर निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा, सूडान में एक अस्पताल पर हमला, 70 की मौत
Republic Day 2025 Parade, गणतंत्र दिवस परेड LIVE: कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत देख रही दुनिया, पारंपरिक बग्गी में सवार होकर परेड समारोह में पहुंचे मुर्मू और सुबियांतो
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनेंगी आशा वर्कर, पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited