Indore: इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सिक्योरिटी कमांडेंट को पहुंचा मेल; जानें क्या है पूरा मामला
Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है।
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Indore Airport Received Bomb Threat: मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। इस मामले में एरोड्रम पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। जिसको लेकर अभी पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के अन्य 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस के अनुसार, इस मेल में लिखा है कि याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते ना बच सतके, गेम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: Terror Funding को लेकर NIA का बड़ा एक्शन,जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में छापेमारी-Video
एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज को धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर आने जाने वाली फ्लाइट और पैसेंजरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग जांच एजेंसी अभी अपने स्तर पर जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited