होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Indore Bhopal Expressway: दो घंटे में भोपाल से इंदौर, साथ ही बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर; 70 मी. होगी चौड़ाई

Indore Bhopal Expressway: मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब इस पर काम शुरू हुआ था। हालांकि योजना की घोषणा शिवराज सिह चौहान की सरकार ने की थी। योजना थी कि इसे 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 70 मीटर होगी और इससे भोपाल और इंदौर की दूरी आधे घंटे कम हो जाएगी।

indore bhopal expresswayindore bhopal expresswayindore bhopal expressway

इंदौर-भोपाल एक्सप्रेसवे 2030 तक हो जाएगा पूरा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Indore Bhopal Expressway: भोपाल इंदौर एक्सप्रेसवे का काम जारी है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। एक बार इस प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद परियोजनाओं के अन्य पहलुओं पर काम शुरू किया जाएगा।

ये हैं खुबियां

प्रस्तावित भोपाल-इंदौर एक्सप्रेसवे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ट्रैफिक संबंधी कई समस्याएं अपने आप हल हो जाएंगी। साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी देखने को मिलेगी। यह एक्सप्रेसवे छह लेन की होगी। इस बनाने में 5,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। यह छह लेन का ग्रीन फील्ड कॉरिडोर इंदौर और भोपाल के बीच की दूरी को 195 किमी से घटाकर 157 किमी कर देगा और यात्रा का समय घटाकर केवल 2 घंटे कर देगा।

End Of Feed