इंदौर: कल से चलेगी हेरिटेज ट्रेन, इस रूट पर दौड़ेंगी Train, जानिए इसका किराया

ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।

इंदौर में चलेगी हेरीटेज ट्रेन

Heritage Train: रेलवे ने 26 अगस्त से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह अगली सूचना तक हर शनिवार और रविवार को चलेगी। एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे प्रस्थान करेगी और 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार सी1 और सी2 और तीन नॉन एसी चेयर कार डी1, डी2 और डी3 हैं। इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेना होगा।

एक तरफ के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपये और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति है। टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आरक्षण केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है।

End Of Feed