Indore temple well collapse: इंदौर मंदिर हादसे में बढ़ गई मृतकों की संख्या, जानिए कितने लोगों की गई जान

Indore temple well collapse Latest News: इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गई। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग बाबड़ी में गिर गए। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।

Indore temple well collapse Latest News: इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गईं। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा कि 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसमें से 16 लोगों का इलाज जारी। 2 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 140 लोगों की टीम जुटी है। 15 एनडीआरएफ, 50 एसडीआरएफ,75 आर्मी के जवान शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी लगाया गया है। हादसा रामनवमी के हवन के बाद कन्या पूजन के दौरान हुआ। मंदिर में भीड़ ज्यादा थी इसलिए लोग बावड़ी की छत पर जा बैठे थे। एक साथ ज्यादा लोगों के चढ़ने से छत वजन नहीं उठा सकी और ढह गई। लोग 40 फीट नीचे गहरे पानी में जा गिरे। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कई लोग अब भी लापता हैं।

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच

रात भर राहत-बचाव काम की निगरानी कर रहे इंदौर के कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा है कि अब तक 31 शवों को बरामद किया जा चुका है जबकि 3 शव अब भी कुएं हैं। जिलाधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि बावड़ी का पानी खाली कर लापता लोगों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से चलाए गए बचाव अभियान चलाकर लोगों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई और इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया।

इस वजह से हुआ हादसा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी। रहवासियों ने बताया कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था।

सीएम चौहान ने व्यक्त किया गहरा दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इंदौर में हुई दुर्घटना में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

मुआवजे का ऐलान

उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। इलाज का संपूर्ण खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited