Indore temple well collapse: इंदौर मंदिर हादसे में बढ़ गई मृतकों की संख्या, जानिए कितने लोगों की गई जान

Indore temple well collapse Latest News: इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गई। जिसकी वजह से काफी संख्या में लोग बाबड़ी में गिर गए। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।

Indore temple well collapse Latest News: इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंस गईं। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा कि 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसमें से 16 लोगों का इलाज जारी। 2 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 140 लोगों की टीम जुटी है। 15 एनडीआरएफ, 50 एसडीआरएफ,75 आर्मी के जवान शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के जवानों को भी लगाया गया है। हादसा रामनवमी के हवन के बाद कन्या पूजन के दौरान हुआ। मंदिर में भीड़ ज्यादा थी इसलिए लोग बावड़ी की छत पर जा बैठे थे। एक साथ ज्यादा लोगों के चढ़ने से छत वजन नहीं उठा सकी और ढह गई। लोग 40 फीट नीचे गहरे पानी में जा गिरे। जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कई लोग अब भी लापता हैं।

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच

रात भर राहत-बचाव काम की निगरानी कर रहे इंदौर के कमिश्नर पवन शर्मा ने कहा है कि अब तक 31 शवों को बरामद किया जा चुका है जबकि 3 शव अब भी कुएं हैं। जिलाधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि बावड़ी का पानी खाली कर लापता लोगों की तलाश की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से चलाए गए बचाव अभियान चलाकर लोगों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई और इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया।

End Of Feed