देश का सबसे साफ शहर पान-गुटखे की पीक से हुआ बदरंग, थूकने के लिए लोगों को बांटे जा रहे खास कप

इंदौर में प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोगों के पान-गुटखे की पीक थूकने की बुरी आदत पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके मद्देनजर अब प्रशासन ने नए उपाय करने शुरू कर दिए हैं।

Indore

इंदौर में प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोगों के पान-गुटखे की पीक थूकने की बुरी आदत पर रोक नहीं लग पा रही है।

तस्वीर साभार : भाषा

जिस शहर को स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है, उसी शहर को लोगों ने पान-गुटखे की पीक से बदरंग कर दिया है। जी हां, बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की जहां लोगों की थूकने की आदत पर रोक लगाना असंभव सा हो गया है। इसके मद्देनजर अब प्रशासन ने नए उपाय करने शुरू कर दिए हैं।

प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद सुधर नहीं रहे लोग

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले छह साल से सिरमौर इंदौर शहर में स्थानीय प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के पान-गुटखे की पीक थूकने की बुरी आदत पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने शुक्रवार से लोगों को पर्यावरण हितैषी कप मुफ्त में बांटने का अभियान शुरू किया जिसमें वे पीक थूक सकते हैं। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शहर के व्यस्त बंगाली चौराहे पर ‘नो थू-थू अभियान के तहत’ वाहन चालकों, राहगीरों और पान दुकान संचालकों को ये कप बांटते देखा गया।

लोगों को मुफ्त खास कप बांट रहा है प्रशासन

भार्गव ने कहा, हम चाहते हैं कि शहर के लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत बदलें। इसके लिए हम लोगों को विशेष कप बिना किसी शुल्क के मुहैया करा रहे हैं ताकि उन्हें यहां-वहां थूकने का विकल्प मिल सके। इस कप को स्थानीय स्टार्ट-अप ‘एक पहल’ ने तैयार किया है। स्टार्ट-अप के सह-संस्थापक और पेशे से मुख सर्जन डॉ. अतुल काला ने बताया कि विशेष रसायनों से तैयार कप पान-गुटखे की पीक या मुंह से निकले किसी भी तरल पदार्थ को ठोस कचरे में तब्दील कर देता है।

एक कप में 30 बार थूका जा सकता है

उन्होंने बताया कि ऐसे एक कप में 30 बार थूका जा सकता है और इसमें मुंह से निकला 240 मिलीलीटर तरल पदार्थ समा सकता है। बता दें कि स्थानीय प्रशासन लंबे समय से कोशिश कर रहा है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बाज आएं। शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए महापौर और अन्य जन प्रतिनिधि को पिछले साल दिसंबर में सड़कों के डिवाइडर से पान-गुटखे की पीक के लाल धब्बे साफ करते नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited