कांग्रेस में घर वापसी करने वाले इंद्रनील राजगुरु का AAP पर बड़ा हमला, लगाए गंभीर आरोप

Indranil Rajyaguru : राजगुरु ने कहा, 'मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है। इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं। लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है।'

इंद्रनील ने लगाए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा के पूर्व सदस्य इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajyaguru ) शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। वह आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी में जाने से पहले भी वह कांग्रेस में ही थे तो यह एक तरह से उनकी घर वापसी है। वह आप में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे।

संबंधित खबरें

लगाया भ्रष्टाचार का आरोपअपनी घर वापसी पर इंद्रनील ने कहा, ' कल मेरे कांग्रेस में वापसी के बाद आप ने आरोप लगाया की मैं सीएम फेस बनना चाहता था और पंद्रह टिकट मांग रहा था। जिसको सीएम फेस बनाया था वो पहले से तय था। मैं जो पंद्रह टिकट मांगा था वो बीजेपी को हराने के लिए मांग रहा था। वो कहते हैं की भ्रष्टाचार नही करते। लेकिन मैंने खुद देखा की पहली अक्टूबर को ढेर सारा पैसा आया था। मैंने पूछा तो इशारे में कह दिया कैसे आता है। इसलिए मैं कांग्रेस में आ गया क्योंकि वो देश बचती है।'

संबंधित खबरें

पंजाब का पैसा गुजरात में लग रहा हैकांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आप पर हमला करते हुए कहा, 'पंजाब सरकार का हवाई जहाज जब दोनों मुख्यमंत्री आते हैं तो पैसा लेकर आते है। ये है तंत्र का दुरुपयोग कैसे करते हैं। दिल्ली का पैसा पंजाब में लगाया, पंजाब का पैसे गुजरात में लगा रहे हैं। जब इंद्रनील जी सवाल उठाते हैं तो कहते हैं की आप के उम्मीदवार की लिस्ट कमलम यानी बीजेपी के मुख्यालय से आती है। पंजाब सरकार का हवाई जहाज दोनों मुख्यमंत्री के साथ पैसे लेकर आता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed