'युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए' इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति की सलाह

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति का कहना है कि भारतीय युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए ताकि भारत उन अर्थव्यवस्थाओं के साथ कंपीट कर सके जिन्होंने पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त तरक्की हासिल की है।

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की भारतीय युवाओं को सलाह

इंफोसिस के संस्थापक (Infosys founder) एनआर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने कहा है कि अगर भारत पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम (70 hours a week) करना चाहिए।
मूर्ति 3one4 कैपिटल के पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' (3one4 Capital’s podcast ‘The Record’) के पहले एपिसोड में दिखाई दिए, जो यूट्यूब पर जारी किया गया था, और उन्होंने राष्ट्र निर्माण, प्रौद्योगिकी, उनकी कंपनी इंफोसिस और कई अन्य विषयों के बारे में बात की - जिसमें आज के युवाओं पर उनकी राय भी शामिल थी।

'भारत के युवाओं को अतिरिक्त घंटे काम करना होगा'

इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई के साथ बातचीत में नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की कार्य उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है। चीन जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए, भारत के युवाओं को अतिरिक्त घंटे काम करना होगा - जैसा कि जापान और जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किया था।
End Of Feed