Sudan Crisis : सूडान में फंसे 3000 भारतीयों के लिए INS सुमेधा, सी-130 जे बनेंगे 'देवदूत', हालात पर सरकार की नजर

Indian stranded in Sudan: गत शनिवार को सऊदी अरब ने सूडान में फंसे कई भारतीय नागरिकों को बाहर निकालना। भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार, अमेरिका, सऊदी अरब, ब्रिटेन एवं यूएई जैसे देशों की मदद ले रही है। बयान में कहा गया है कि नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सरकार कई विकल्पों पर काम कर रही है।

सूडान में फंसे हैं करीब 3000 भारतीय नागरिक।

Indian stranded in Sudan: हिंसाग्रस्त देश सूडान में फंसे अपने 3000 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेद्दा एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमान सी-130 जे स्टैंडबॉय मोड में हैं जो नागरिकों को लेकर स्वदेश आएंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि सूडान के बंदरगाह पर युद्धपोत आईएनएस सुमेधा ने भी लंगर डाल दिया है। एमईए के बयान में कहा गया है, 'सूडान में फंसे सभी भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार सभी तरह के प्रयास कर रही है। हम सूडान के जटिल हालात एवं पल-बल बदल रही स्थितियों पर करीबी नजर रख रहे हैं।'

अपने सहयोगियों से संपर्क में है मंत्रालय

बयान में आगे कहा गया है, 'भारतीय दूतावास सूडान में फंसे भारतीयों से लगातार संपर्क में है और घरों से सुरक्षित बाहर कब निकलना है, उन्हें इस बारे में बताया जा रहा है। इस बात को देखा जा रहा है कि नागरिकों के निकलने के लिए सुरक्षा हालात कब अनुकूल होंगे। इसे लेकर भारत सरकार अपने सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है।'

End Of Feed