'ड्रैगन' के छक्के छुड़ाने आ रही Indian Navy की 'Vagir'! समुद्र की लहरों को यूं चीरते आई नजर, देखें VIDEO

INS Vagir Teaser: सबसे रोचक बात है कि भारतीय नौसेना के बेड़े में यह पनडुब्बी ऐसे वक्त पर शामिल होने वाली है, जब विस्तारवाद के एजेंडे पर चलने वाले चीन की ओर से भी हिंद महासागर क्षेत्र में मौजूदगी बढ़ाई जा रही है।

INS Vagir Teaser: भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 23 जनवरी, 2023 को अपनी नेवी में पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी वगीर शामिल होने वाली है। चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार इसकी कमिश्निंग के दौरान कार्यक्रम में रहेंगे। यह पिछले साल नौसेना को हासिल हुई थी। गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को वगीर से जुड़ा एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें इस सब्मरीन की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं और यह इसमें समुद्र की लहरों को चीरते हुए नजर आई।

यह पनडुब्बी प्रोजेक्ट-75 का हिस्सा है, जिसमें स्कॉर्पीन या फिर कल्वरी क्लास की डीजल इलेक्ट्रिक हमला करने वाली पनडुब्बियां शामिल हैं। इन्हें फ्रांस के एमएस नेवल ग्रुप के सहयोग के तहत मुंबई के Mazagon Dock Shipbuilders Limited (एमडीएल) की ओर से भारत में ही बनाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited