मुंबई में 'INDIA' गठबंधन की बैठक की इनसाइड स्टोरी, जानिए कैसे बीजेपी को पटखनी देगा विपक्ष
अगर टीम इंडिया का संयोजक कोई एक ही बनाया है तो उस स्थिति में नीतीश और ममता के बीच होड़ है। लेकिन इस बैठक में चार संयोजक का पद बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर चर्चा होगी। संयोजक चुने जाने का फैसला कांग्रेस ने पूरी तरह से बाकी के सहयोगी दलों की आम सहमति पर छोड़ा दिया है।
मुंबई में विपक्ष की तीसरी बैठक।
'INDIA' Alliance : लोकसभा चुनाव से पहले टीम 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुम्बई में होने जा रही है। ये बैठक विपक्षी एकता के लिहाज से काफी अहम है। चुनाव पहले के इस गठबंधन में चेयरपर्सन, कॉमन एजेंडा और सीट शेयरिंग जैसे तमाम पहलुओं पर बड़ा फैसला हो सकता है। टाइम्स नाउ नवभारत आपको बैठक में क्या क्या होगा इसकी इनसाइड स्टोरी बताने जा रहा है।
खरगे बन सकते हैं 'INDIA' के चेयरपर्सन
इंडिया के चेयरपर्सन पद के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा, क्योंकि सोनिया गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुकी हैं। ऐसे में खरगे भी इस पद को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह दिखाने के मूड में नहीं हैं। दरअसल, कांग्रेस सभी दलों एक पायदान पर रखना चाहती है और ऐसे किसी सन्देश से बचना चाहती है कि वो किसी की मुखिया है।
संयोजक पद को लेकर तस्वीर साफ नहीं
अगर टीम इंडिया का संयोजक कोई एक ही बनाया है तो उस स्थिति में नीतीश और ममता के बीच होड़ है। लेकिन इस बैठक में चार संयोजक का पद बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर चर्चा होगी। संयोजक चुने जाने का फैसला कांग्रेस ने पूरी तरह से बाकी के सहयोगी दलों की आम सहमति पर छोड़ा दिया है।
देश की विविधता से भरा होगा INDIA का थीम सॉन्ग
इंडिया गठबंधन का जो थीम सॉन्ग बनाया गया था उसे फिलहाल उसे इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। और अब नया थीम सांग भी नहीं बनाया जाएगा, बल्कि हिंदुस्तान की विविधता को केंद्र में रखकर कई सारे थीम सांग तमाम क्षेत्रीय भाषाओं में बनेंगे। लेकिन ये तय किया गया है कि संविधान के प्रस्तावना में लिखा 'We, The people of INDIA' यानी हम भारत के लोग का भी इस्तेमाल हर गाने में किया जाएगा।
वहीं और लोगों की बात करें तो कई सारे लोगो तैयार हैं। सभी तैयार लोगो को सबके सामने रखा जाएगा तब अंतिम मुहर लगेगी। लोगो में भारत का नक्शा रखे जाने पर भी सहमति है।
तीन नारों पर बनी है सहमति
टीम इंडिया चुनाव में आम जनमानस के दिलो दिमाग तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए कुछ ऐसे नारे तैयार किए गए हैं जो न सिर्फ लोगों की जुबान पर चढ़ जाएं बल्कि बड़े मुद्दों की आवाज भी बन सकें। कुल तीन नारे हैं
- महंगाई को हराने के लिए- इंडिया
- बेरोजगारी को मिटाने के लिए-इंडिया
- नफरत की आग बुझाने के लिए-इंडिया
अकाली दल या आम आदमी पार्टी?
पंजाब में गठबंधन को लेकर कांग्रेस में काफी पशोपेश हैं। वहीं पंजाब की अकाली दल को लेकर भी चर्चा जारी है। ऐसे में अगर आलाकमान के सामने अकाली दल और आम आदमी पार्टी में से एक को चुनने का सवाल होगा तो केजरीवाल को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बात की संभावना ना के बराबर है कि अकाली और केजरीवाल दोनों एक साथ पंजाब में चुनाव लड़ें।
सोशल मीडिया से मीडिया को लेकर बनी रणनीति
सभी दलों को मिलाकर एक 11 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन होगा जो भविष्य की भूमिका तय करेगी। एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनेगा, जिस पर सब एक पाले में हों। इन सबकी जिम्मेदारीसाझा कार्यक्रम जैसी रैली, जनसभा और अन्य कार्यक्रमों का शेड्यूल तय करना होगा। इसके अलावा टीम इंडिया का मीडिया और सोशल मीडिया सेल भी बनेगा जो अपनी बात मुस्तैदी से रखेगा और सब उसी लाइन पर रहेंगे। इसके लिए 5 से 10 प्रवक्ताओं का नाम तय होगा, जिन्हें INDIA के बारे में आधिकारिक तौर पर बयान देनी की जिम्मेदारी मिलेगी।
मोदी बनाम कौन का जवाब मोदी बनाम जनता
मुंबई की बैठक से पहले हर पार्टी अपने नेता को विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बता रही है, लेकिन चुनाव को मोदी बनाम विपक्ष का नेता नहीं बनाया जाएगा। INDIA रणनीतिकारों ने तय किया है कि चुनाव आम-गरीब जनता बनाम नरेंद्र मोदी की तर्ज पर लड़ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited