हमारे पड़ोस में अस्थिरता चिंता का सबब, दुनिया में स्थायी शांति अब भी दूर की कौड़ी, बोले सीडीएस चौहान
सीडीएस चौहान ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा वातावरण वास्तव में दो बड़े युद्धों से बदल गया है जो न केवल भीषण हैं, बल्कि बहुत लंबे समय से जारी हैं। स्थायी शांति अब भी दूर की कौड़ी है।
सीडीएस अनिल चौहान
CDS Chauhan on Bangladesh: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बांग्लादेश में अस्थिरता और वहां के हालात को भारत के लिए चिंताजनक बताया है। सीडीएस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा छेड़ा जा रहा छद्म युद्ध, जिसका अचानक विस्तार हम पीर पंजाल के दक्षिण में देख रहे हैं और चीन के साथ लंबे समय से जारी सीमा विवाद भारत के सामने मौजूद दो बड़ी सुरक्षा चुनौतियां हैं और हमारे पड़ोस में अस्थिरता देश के लिए एक और चिंता का कारण है। उनकी यह टिप्पणी बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति की पृष्ठभूमि में आई है।
वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल लगातार बदल रहा
नई दिल्ली में उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल चौहान ने कहा, वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल लगातार बदल रहा है। जनरल चौहान ने कहा, मेरा मानना है कि हम एक बड़े वैश्विक व्यवधान के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें प्रौद्योगिकी के स्तर पर व्यवधान, आर्थिक, पर्यावरणीय व्यवधान शामिल हैं, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, जनसांख्यिकी हो, लोगों का प्रवास हो या फिर शांति और सुरक्षा का मामला हो। उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा वातावरण वास्तव में दो बड़े युद्धों से बदल गया है जो न केवल भीषण हैं, बल्कि बहुत लंबे समय से जारी हैं।
स्थायी शांति अब भी दूर की कौड़ी
सीडीएस ने कहा, हालांकि, दुनिया के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष जारी हैं, चाहे वह म्यांमा हो, सूडान हो या कांगो। लीबिया, सीरिया, यमन और आर्मेनिया में युद्ध फिलहाल सुलझ गया है, लेकिन शांति या स्थायी शांति अब भी दूर की कौड़ी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से दुनिया अपने अस्तित्व के सबसे हिंसक दौर में है।
पाकिस्तान ने छेड़ा छद्म युद्ध
जरनल चौहान कहा, भारत के सामने अपनी चुनौतियां हैं, सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हैं, हमारे सामने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा छेड़ा गया छद्म युद्ध है, जिसका अचानक विस्तार हम पीर पंजाल के दक्षिण में देख रहे हैं और चीन के साथ लंबे समय से जारी सीमा विवाद अब भी समाप्त नहीं हुआ है। ये दो प्रमुख सुरक्षा चुनौतियां हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं। सीडीएस ने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे पड़ोस में अस्थिरता हमारे लिए चिंता का एक और कारण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited