इन योजनाओं के नाम में लगा है 'INDIA', भारत नाम वाली संस्थाएं भी हैं, देखें लिस्ट
'INDIA' गठबंधन में शामिल दलों का कहना है कि उनके इस नए नाम से सरकार डर गई है। इसलिए वह नाम बदलना चाहती है। 'INDIA' और 'भारत' नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यहां हम सरकार की योजनाओं और संस्थाओं के नाम दे रहे हैं जिनके नाम में या तो 'इंडिया' या 'भारत' लगा है।
सरकारी योजनाओं के नाम में है 'इंडिया'
जी-20 सम्मेलन के रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति की ओर से जो निमंत्रण पत्र भेजा गया उससे विवाद शुरू हो गया। दरअसल, निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' छपा था। इसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि संसद के विशेष सत्र के दौरान सरकार 'इंडिया' की जगह 'भारत' नाम करने के लिए प्रस्ताव ला सकती है। विपक्ष का कहना है कि सरकार ज्वलंद मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि जब 'इंडिया' नाम दुनिया भर में स्वीकार योग्य है तो उसे बदलने की क्या जरूरत है।
सरकार डर गई है-विपक्ष
'INDIA' गठबंधन में शामिल दलों का कहना है कि उनके इस नए नाम से सरकार डर गई है। इसलिए वह नाम बदलना चाहती है। 'INDIA' और 'भारत' नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यहां हम सरकार की योजनाओं और संस्थाओं के नाम दे रहे हैं जिनके नाम में या तो 'इंडिया' या 'भारत' लगा है।
सरकारी योजनाओं के नाम में 'INDIA'- मेक इन इंडिया
- स्किल इंडिया मिशन
- डिजिटल इंडिया मिशन
- स्टार्ट अप इंडिया
- स्टैंड अप इंडिया
सरकार की 'इंडिया' नाम वाली संस्थाएं एवं उपक्रम
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी)
- इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई)
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)
- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई)
- इंडिया पोस्ट
- इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट को-ऑपरेशन
- इंडियन स्पेश रिसर्च आर्गनाइजेशन (इसरो)
- ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स)
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन
- इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी)
- बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)
- ऑल इंडिया रेडियो
संस्थाएं जिनके नाम में 'भारत' जुड़ा है
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)
- भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)
- भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल)
- भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल)
- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल)
- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल)
- भारत फोर्ज लिमिटेड
सरकारी योजना
स्वच्छ भारत अभियान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited