Manipur Violence: खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह, उपद्रवी इस तरह और भड़का सकते हैं हिंसा

Manipur Violence: मणिपुर में जातीय तनाव (मेइती बनाम कूकी) सड़कों पर नजर आ रहा है। विदेश राज्य मंत्री के घर को आग के हवाले करने के बाद हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिंसा को और भड़काने के लिए उपद्रवी तत्व पुलिस और कमांडो की वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मणिपुर में और हिंसा की साजिश(फाइल फोटो)

Manipur Violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल में शुक्रवार को करीब 1200 की भीड़ ने विदेश राज्य मंत्री आर के रंजन सिंह के घर को जला दिया। इन सबके बीच केंद्रीय एजेंसियों ने मणिपुर पुलिस को आगाह किया है कि उपद्रवी तत्व पुलिस की यूनिफॉर्म में हिंसा को और बढ़ा सकते हैं। पुलिस कमांडो की वर्दी की व्यवस्था कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल राज्य में एक समन्वित हमले के जरिए हिंसा भड़काने के लिए कर सकते हैं। खुफिया ब्यूरो (आईबी) की सलाह, जिसे राज्य के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ साझा किया गया था, ने कहा कि यह विश्वसनीय रूप से पता चला था कि बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शहर में एक दर्जी को 15 जून तक 500 मणिपुर पुलिस कमांडो की वर्दी सिलने का ठेका दिया गया था।

एजेंसियों को अंदेशा

अधिकारियों ने कहा कि 17 और 18 जून को मणिपुर के कम से कम तीन जिलों चुराचांदपुर, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के विभिन्न क्षेत्रों में कमांडो के रूप में हमला करने की संभावना थी। सुरक्षाकर्मियों के रूप में प्रस्तुत करने वाले बदमाशों द्वारा ऐसा ही एक हमला पिछले हफ्ते 9 जून को किया गया था जब जैतून के हरे रंग की पोशाक पहने लोग कांगपोकपी जिले के खोकेन गांव में घुसे और गोलियां चलाईं, जिसमें तीन की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।इस घटना के बाद, भारतीय सेना ने पिछले शनिवार को ट्वीट किया था कि उनके पास उपद्रवियों ने सुरक्षा कर्मियों के रूप में गांवों में प्रवेश करने और गंभीर गड़बड़ी करने की सूचना दी थी।

उपद्रवियों के साथ नरमी नहीं

सेना के बयान में कहा गया है कि बदमाशों की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का उचित जवाब दिया जाएगा। सुरक्षा बल मणिपुर में जीवन संपत्ति की रक्षा और शांति लाने के लिए अत्यंत तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। खुफिया सूचनाओं पर एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पुलिस या सुरक्षा बलों के रूप में प्रस्तुत करना एक चिंता का विषय है। लेकिन मणिपुर जैसी जगह में जहां पिछले कुछ दशकों में सेना और सुरक्षा बल लगभग मौजूद रहे हैं ग्रामीण असली और नकली वर्दी में फर्क कर सकेंगे। खोकेन गांव में पिछले हफ्ते के मामले में भी ग्रामीणों को यह आभास हो गया था कि सुरक्षाकर्मियों के रूप में हथियारबंद बदमाश फर्जी थे। लेकिन जब तक वे प्रतिक्रिया दे पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

End Of Feed