'दिल्ली के लिए बांग्लादेश के लोगों का हित सबसे पहले है', पड़ोसी देश के हालात पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

Bangladesh News: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में जो भीषण हिंसा हुई है और जो स्थितियां बनी हैं, उस पर भारत चिंतित है। यह बात भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कही। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली के लिए बांग्लादेश के लोगों के हित ही सबसे पहले है।

बांग्लादेश के हालात पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया।

मुख्य बातें
  • अपने खिलाफ लोगों का आक्रोश काफी तीखा हो जाने के बाद हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया
  • पांच अगस्त को वह बांग्लादेश से भागकर भारत आ गईं, इसके बाद लोग उनके आवास में दाखिल हुए
  • भीड़ ने बांग्लादेश में जमकर हिंसा किया, हिंदुओं के घरों एवं मंदिरों को निशाना बनाकर हमले किए गए

Bangladesh News: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में जो भीषण हिंसा हुई है और जो स्थितियां बनी हैं, उस पर भारत चिंतित है। यह बात भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कही। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली के लिए बांग्लादेश के लोगों के हित ही सबसे पहले है। भारत ने कहा कि उसे उम्मीद है कि पड़ोसी देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति जल्द बहाल हो जाएगी। बीत पांच अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ढाका स्थित पीएम आवास में दाखिल हो गई और वहां जमकर उत्पात मचाया।

बांग्लादेश में स्थिति अभी लगातार बदल रही है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है, बांग्लादेश के लोगों के हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति अभी लगातार बदल रही है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत से कब जाएंगी, इस बारे में सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उनकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की खबरों के बारे में सवाल पर जायसवाल ने कहा कि भारत स्थिति पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश में भारतीय मिशन, वहां तैनात कर्मियों और वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के संपर्क में है।

End Of Feed