PM Modi US Visit LIVE Updates: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, जो बाइडेन ने गर्मजोशी से किया स्वागत
PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके सम्मान में स्टेट डिनर आयोजित किया।
PM Modi US Visit LIVE Updates: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, जो बाइडेन ने गर्मजोशी से किया स्वागत
PM Modi US Visit Live: पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके सम्मान में स्टेट डिनर आयोजित किया। इसके साथ ही अमेरिकी दिग्गजों ने मुलाकात के बाद कहा कि भारत ही दुनिया को रास्ता दिखा सकता है, तो पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भावना ही वसुधैव कुटुंबकम की है। योग के जरिए भारत ने बिना पेटेंट, कॉपीराइड दुनिया को जोड़ने की कोशिश की है। भारत का स्पष्ट मानना है कि सह अस्तित्व और सहयोग से ही हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।PM Modi के वाशिंगटन, डीसी में आगमन के रूप में भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय गान बजाए गए
#WATCH | National anthems of India and the United States played at the Joint Base Andrews, as Prime Minister Narendra Modi arrives in Washington, DC. pic.twitter.com/mHbfODEJpM
— ANI (@ANI) June 21, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी में संयुक्त बेस एंड्रयूज में उतरे
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands at the Joint Base Andrews in Washington, DC. pic.twitter.com/qTZlZa3E0k
— ANI (@ANI) June 21, 2023
योग दिवस समारोह का Areial View आया सामने
#9thInternationalYogaDay | Aerial image of today’s Yoga Day celebration held at the United Nations Headquarters in New York, which was led by Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/hKZvxZHL1L
— ANI (@ANI) June 21, 2023
भारतीय समुदाय के सदस्यों ने वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर 'गरबा' किया, जहां पीएम मोदी आज आने वाले हैं
#WATCH | USA: Members of the Indian diaspora perform 'Garba' outside the hotel in Washington DC, where PM Modi is scheduled to arrive today.
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM is on a State visit to the USA at the invitation of US President Joseph Biden and First Lady Dr Jill Biden. pic.twitter.com/vhvi7TlhR0
कार्यक्रम का नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज
#WATCH | Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York. #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/1uClPB1led
— ANI (@ANI) June 21, 2023
पीएम मोदी के नेतृत्व में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम की धूम रही
#InternationalDayofYoga2023 | Prime Minister Narendra Modi leads the Yoga Day event at the United Nations Headquarters in New York. pic.twitter.com/gXdnypjfYK
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM Modi ने योग से पहले किया 'ओम' का उच्चारण
पीएम मोदी योग करने के लिए बैठे उनके ठीक बगल में मशहूर एक्टर रिचर्ड गैरी बैठे थे, पीएम मोदी ने इसके साथ ओम का उच्चारण कियाPM Modi ने इस खास कार्यक्रम में किए कई आसन
PM Modi ने इस दौरान किए कई आसन किए, उसमें अहम रहे-उत्तान शिशुनासन, भुजंग आसन, भद्रासन, ऊष्ट्रासन, पवन मुक्त आसन, शवासनPM Modi बोले- योग का मतलब है जोड़ना
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं,मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है, योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए योग के लिए आप साथ आ रहे हैंयोग से आप फिट रहते हैं - ये जीने का तरीका है
पीएम मोदी बोले- योग आप सीख और सीखा सकते हैं - ये एकता का प्रतीक है, योग पूरे विश्व का है योग से आप फिट रहते हैं - ये जीने का तरीका है'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला'
PM Modi बोले-लगभग नौ साल पहले यहीं पर संयुक्त राष्ट्र मुझे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिलायह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है
मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति हैपीएम मोदी के नेतृत्व में योग कार्यक्रम जारी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leads the Yoga Day event at the United Nations Headquarters in New York, on the occasion of #9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/3G8I9YGvNA
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM Modi बोले- योग आया है भारत से और ये बहुत प्राचीन है - लेकिन योग कॉपीराइट और पेटेंट से फ्री है
Yoga comes from India. Like all ancient Indian traditions, it is also living and dynamic. pic.twitter.com/YWx5PUZ6cP
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
PM Modi बोले-आपलोग यहाँ दूर से आये हैं और सबको मेरा धन्यवाद
PM Modi बोले- - आज के दिन हम यहाँ इकठ्ठा हुआ है यूनाइटेड नेशन में एक ऐसा जगह जो मीटिंग पॉइंट है पूरे विश्व का, आपलोग यहाँ दूर से आये हैं और सबको मेरा धन्यवादपीएम मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेने की उम्मीद
77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष, सिसाबा कोरोसी, अभिनेता रिचर्ड गेरे, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, डिजिटल इंजीलवादी वाला अफशर, पुरस्कार विजेता कहानीकार जे शेट्टी, भारतीय शेफ और रेस्टोरेटर विकास खन्ना और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज शामिल हैं, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेने की उम्मीद हैहिमाचल में योग दिवस की धूम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में छात्र सबसे आगे दिखाई दिए जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।योग दिवस मनाने के लिए लोग सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर जुटना शुरू हो गए थे।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही विश्व में इस दिवस को मनाया जा रहा है।संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में योग दिवस मनाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। इस दिवस का उद्देश्य योगाभ्यास के विभिन्न लाभों के बारे में विश्व में जागरूकता बढ़ाना है।'वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का विस्तार ही योग'
“योग के विस्तार का अर्थ है ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का विस्तार। इसलिए इस वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन का विषय भी एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ओशन रिंग ऑफ योग’ ने इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को और विशेष बना दिया है, क्योंकि यह योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।INS विक्रांत पर रक्षा मंत्री ने किया योग
आईएनएस विक्रांत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है। उन्होंने योग के माध्यम से विरोधाभासों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान भी किया।पुणे में धर्मेंद्र प्रधान ने किया योग, नागपुर में गडकरी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुणे में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में योग किया। वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग किया।स्वस्थ और शक्तिशाली समाज के लिए योग अहम
योग स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है।योग से समाज की सामूहिक ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है।इस ऊर्जा ने स्वच्छ भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया अभियान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण जैसे संकल्पों को साकार करने में देश के युवाओं के प्रयासों में एक अद्वितीय गति का संचार किया है।यूएन में शाम 5.30 बजे शामिल होंगे पीएम
संयुक्त राष्ट्र संघ में आयोजित योग सत्र में आज शाम साढ़े पांच बजे पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।जो जोड़ता है वो योग है-पीएम मोदी
हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि "युज्यते अनेन इति योग' अर्थात जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।योग अब ग्लोबल स्पिरिट- पीएम मोदी
पृथ्वी के दो ध्रुव योग से जुड़ रहे हैं। अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग अब ग्लोबल स्पिरिट हो चुका है।स्वामी रामदेव संग उत्तराखंड के सीएम ने किया योग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को हरिद्वार में योग किया।हरिद्वार में पतंजलि पीठ में बड़ी संख्या में लोगों ने योग आसनों में भाग लिया और प्रदर्शन किया।योग दिवस पर देश भर में उत्साह
देश के अलग अलग हिस्सों में योग दिवस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।9 साल पहले योग दिवस की शुरुआत
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस वर्ष योग उत्सव एक बहुत ही ‘अनोखा अवसर’ होगा क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी थे जिन्होंने यह दृष्टि दी थी और उनके नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।यूएन में योग सत्र 8 से 9 बजे तक
योग सत्र 21 जून को सुबह आठ से नौ बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के विशाल उत्तरी उद्यान में चलेगा, जहां पिछले साल दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के तहत भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के लिए उपहार स्वरूप महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी।प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यह प्रतिमा अब संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में “गर्व से सुशोभित” है जहां योग सत्र आयोजित किया जाएगा।दुनिया भर में योग का डंका
ऐतिहासिक योग सत्र में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है।सूत्रों ने कहा कि 180 से अधिक देशों के लोग यहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले योग दिवस समारोह में भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों समेत राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे।यूएन में योग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक समारोह में एक अनोखे योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर के राजदूत और प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क शहर पहुंच गया हूं। 21 जून को विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत और योग दिवस आयोजन सहित विभिन्न कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं।’’लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की दी बधाई
सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले जजों में से एक हूं- विदाई भाषण में बोले CJI डी वाई चंद्रचूड़, इस बात के लिए मांगी माफी
मियां-बीवी के झगड़े में नक्सलियों के एरिया में घुस गई ट्रेन, रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान; अब हुआ तलाक
किश्तवाड़ में दहशतगर्दों की गोली का शिकार बने ग्राम रक्षकों के शव बरामद, आतंकियों की तलाश में अभियान तेज
जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, श्रीनगर ग्रेनेड हमले के थे आरोपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited