किसानों की आज दिल्ली कूच करने की तैयारी, अंबाला के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा हुई बंद

Farmers Delhi March : किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों का यह प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसानों का तीसरा जत्था जिसमें 101 किसान शामिल हैं, वे आज दोपहर दिल्ली की तरफ रवाना होंगे।

अंबाला में इंटरनेट सेवा बाधित।

Farmers Delhi March : पंजाब के किसानों का दिल्ली मार्च देखते हुए अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट पर यह रोक 14 तारीख से 17 दिसंबर तक रहेगी। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों का यह प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसानों का तीसरा जत्था जिसमें 101 किसान शामिल हैं, वे आज दोपहर दिल्ली की तरफ रवाना होंगे।

पंढेर ने लोगों से समर्थन करने की अपील की

पंढेर ने कहा कि किसानों के इस प्रदर्शन का पूरे देश का समर्थन है लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री इसके बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। वे इस प्रदर्शन से दूरी बना रहे हैं। सरकारी एजेंसियां चाहती हैं कि किसानों का यह मोर्चा अपने आंदोलन में सफल न हो। वह सभी से किसानों के इस प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील करते हैं।

डल्लेवाल से मिले राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से खनौरी सीमा पर मुलाकात की जिनका आमरण अनशन 18वें दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने ‘संयुक्त लड़ाई’ के लिए किसान समूहों से एकजुट होने का आह्वान किया।

End Of Feed