Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति गंभीर, हिंसा के बीच इंटरनेट पर 15 सितंबर तक लगा बैन

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले 16 महीनों से हिंसा जारी है। हिंसा में रॉकेट से लेकर ड्रोन तक के इस्तेमाल हो रहा है। जिसके बाद आज सरकार ने इंटरनेट पर बैन लगाने का फैसला किया है।

मणिपुर में इंटरनेट बंद

मुख्य बातें
  • दो जातियों की हिंसा में जल रहा मणिपुर
  • जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं
  • हिंसा के लिए ड्रोन का किया जा रहा है इस्तेमाल
Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति बिगड़ती दिख रही है। दो समुदायों के बीच लगी आग से ऐसी हिंसा भड़की है कि मणिपुर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुका है। राज्य में उग्रवादी ड्रोन और रॉकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिगड़ती स्थिति के बीच अब सरकार ने मणिपुर में 15 सितंबर तक इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है।

सरकार ने इंटरनेट पर क्यों लगाया बैन

मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर बैन लगाने का इसलिए फैसला किया, क्योंकि हिंसा के दौरान कुछ असामाजिक तत्व "सोशल मीडिया का इस्तेमाल तस्वीरें, नफरत फैलाने वाले भाषण प्रसारित करने के लिए कर सकते हैं" जिससे राज्य में हिंसा भड़क सकती है। सरकार ने एक बयान में कहा- "मणिपुर राज्य के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में 10 सितंबर की दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक पांच दिनों के लिए लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित/रोकने का आदेश दिया गया है।"
End Of Feed