INX Media case: कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की संपत्ति कुर्क

INX Media case: ​पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कार्ति को जमानत मिल गई थी।

Congress MP Karti Chidambaram, INX media case

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

INX Media case: आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।

ईडी ने क्या कहा

ईडी ने इस मामले पर एक बयान जारी कर पूरी जानकारी दी है। ईडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों में कर्नाटक के कूर्ग जिले में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

हो चुके हैं गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

क्या है मामला

मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से "प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से" कथित रूप से अवैध धन प्राप्त करने से संबंधित है, जिसे संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्तमंत्री के रूप में उनके पिता के कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मिली थी।

क्या है आरोप

ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पी चिदंबरम के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करने के बाद शुरू हुई, जहां यह तर्क दिया गया था कि जब वह केंद्रीय मंत्री थे, तब उन्होंने अपने बेटे कार्ति के साथ विदेशी प्रत्यक्ष को मंजूरी देने के लिए 'अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग' किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited