INX Media case: कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 11.04 करोड़ की संपत्ति कुर्क

INX Media case: ​पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कार्ति को जमानत मिल गई थी।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

INX Media case: आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।

संबंधित खबरें

ईडी ने क्या कहा

संबंधित खबरें

ईडी ने इस मामले पर एक बयान जारी कर पूरी जानकारी दी है। ईडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों में कर्नाटक के कूर्ग जिले में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed