IPS अधिकारी राहुल रसगोत्रा बने ITBP के महानिदेशक, संभाला कार्यभार

IPS Rahul Rasgotra: आईपीएस राहुल रसगोत्रा मणिपुर कैडर के 1989 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने करीब तीन दशक तक इंटेलीजेंस ब्यूरो में महत्वपूर्ण पर पर सेवाएं दी हैं।

IPS राहुल रसगोत्रा ने संभाला ITBP का चार्ज

IPS Rahul Rasgotra: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सोमवार (1 जनवरी ) को उन्होंने ITBP के महानिदेशक के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। उनके पूर्ववर्ती अनीश दयाल सिंह ने उन्हें रस्मी बैटन सौंपा। IPS अनीश दयाल अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें, आईटीबीपी एक अर्धसैनिक बल है जो भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा करने का काम करता है।

मणिपुर कैडल के अधिकारी हैं रसगोत्रा

आईपीएस राहुल रसगोत्रा मणिपुर कैडर के 1989 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यभार संभालने से पहले आईटीबीपी के नये महानिदेशक रसगोत्रा को लोधी रोड स्थित बल के मुख्यालय में जवानों की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रसगोत्रा की आईटीबीपी प्रमुख के रूप में नियुक्ति के आदेश 28 दिसंबर को जारी किए थे।

तीन दशक से IB में तैनात थे रसगोत्रा

आईपीएस राहुल रसगोत्रा इंटेलीजेंस ब्यूरो में लगभग तीन दशक तक महत्वपूर्ण डेस्क संभाले हैं और वह इसके विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे। वह सितंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। लगभग 90,000 कर्मियों वाले आईटीबीपी को मुख्य रूप से आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्य निभाने के अलावा चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।
End Of Feed