खराब मौसम बना केदारनाथ में हादसे की वजह? जानें-देश में कब-कब हुए बड़े हेलिकॉप्टर क्रैश

Helicopter crash : विमान एवं हेलिकॉप्टर हादसों की अगर बात करें तो देश में इसकी फेहरिस्त काफी लंबी है। 18 अक्टूबर को केदारनाथ में एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट सहित सात लोगों की जान गई।

बीते दशकों में हुए चॉपर हादसे।

मुख्य बातें
  • मंगलवार को केदारनाथ के पास निजी कंपनी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, चॉपर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से लेकर लौट रहा था
  • देश में बीते सालों में बड़े हेलिकॉप्टर हादसे हुए हैं, इन हादसों में लोगों की जान गई है

Helicopter crash : हादसा चाहे सड़क का हो या ट्रेन का। या वह विमान हादसा हो, हादसा हमेशा बुरा होता है लेकिन यह भी सच है कि हादसों को पूरी तरह से टाला नहीं जा सकता। विमान एवं हेलिकॉप्टर हादसों की अगर बात करें तो देश में इसकी फेहरिस्त काफी लंबी है। 18 अक्टूबर को केदारनाथ में एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट सहित सात लोगों की जान गई। यह हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से लेकर वापस आ रहा था तभी वह गरुड़चट्टी के पास जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई वहां गहरा धुंध छाया हुआ था। समझा जाता है कि खराब मौसम की वजह से चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसा क्यों हुआ, इसका पता लगाने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच का आदेश दिया है। बहरहाल, यहां हम एक नजर डालते हैं अब तक देश में हुए प्रमुख हेलिकॉप्टर हादसों पर

चॉपर हादसे में सीडीएस रावत की मौत-8 दिसंबर 2021

यह हादसा देश के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में से एक है। इस हादसे में भारत ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं वायु सेना के अन्य बड़े अधिकारियों को खो दिया। आठ दिसंबर को सीडीएस रावत अपनी पत्नी एवं सेना के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टॉफ कॉलेज जा रहे थे। इस स्कूल जाने के लिए उन्होंने सुलूर एयर फोर्स बेस से वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी थी। दिन के करीब 12.10 बजे चॉपर नीलगिरी जिले के कूनूर तालुका के पास एक चाय बागान के समीप चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुरी तरह जख्मी ग्रूप कैप्टन वरुण सिंह ने 15 दिसंबर को दम तोड़ दिया।

End Of Feed