Video: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का 'LIVE डेमो' फिक्स तो नहीं, चमत्कार या सब 'गोलमाल' है?

Rashtravad : क्या बागेश्वर सरकार में विश्वास के आगे अंधविश्वास? क्या ये लड़ाई एंटी हिंदू 'इकोसिस्टम' Vs सनातन की? और सबसे बड़ा जो सवाल उठ रहा है कि बागेश्वर सरकार का 'LIVE डेमो' कहीं फिक्स तो नहीं? वैसे तो बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दावा है कि उन्हें कोई चमत्कार करना नहीं आता।

Rashtravad : बागेश्वर धाम सरकार आखिर कैसे किसी के मन की बात जान लेते हैं, कैसे होता है कि कोई उनके करीब पहुंचता है और उसकी समस्या पहले ही वो पर्ची पर लिख चुके होते हैं। बागेश्वर धाम सरकार का ये दावा वाकई चमत्कार है या सब गोलमाल है। बागेश्वर सरकार का ये लाइव डेमो कहीं फिक्स तो नहीं? खुद पर उठे तमाम सवालों के बीच बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपने भक्तों के बीच दरबार लगा रहे हैं। नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने जो चमत्कार दिखाने का चैलेंज दिया था। बागेश्वर सरकार ने वो चैलेंज वहां भले स्वीकार ना किया हो लेकिन रायपुर में उनके चमत्कारों का LIVE डेमो हो रहा है। ये चमत्कार है या क्या है, इस पर आगे बात करेंगे ?

संबंधित खबरें

बागेश्वर सरकार के समर्थन में रामदेव, उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदू बाबा पर सवाल क्यों? फर्जी शास्त्रियों को नहीं जानता। लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में योगगुरु रामदेव जैसे कई साधु-संत आ गए हैं। तो उधर योगेश्वर सरकार को टारगेट करने का सवाल उठाकर मुद्दा राजनीतिक भी हो चला है।

संबंधित खबरें

राष्ट्रवाद में आज का मुद्दा है कि क्या बागेश्वर सरकार में विश्वास के आगे अंधविश्वास ? क्या ये लड़ाई एंटी हिंदू 'इकोसिस्टम' Vs सनातन की? और सबसे बड़ा जो सवाल उठ रहा है कि बागेश्वर सरकार का 'LIVE डेमो' कहीं फिक्स तो नहीं? वैसे तो बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दावा है कि उन्हें कोई चमत्कार करना नहीं आता। उनका दावा है कि वो अंधविश्वास में यकीन नहीं रखते। बस केवल बाला जी यानी हनुमान जी की प्रेरणा से भक्तों को उनकी समस्या बता देते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed