UP में जातिगत समीकरण से कांग्रेस को भरोसा! लोकसभा चुनाव से पहले खरगे करेंगे 30 रैली

Loksabha Election 2024 : कभी उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते सरकार बनाने वाली कांग्रेस की हालत सूबे में बेहद खराब है। अभी की बात करें तो लोकसभा में इस सबसे बडे़ प्रदेश से एक सांसद और विधानसभा में दो विधायक हैं। पार्टी की हालत बताने के लिए यह आंकड़ा काफी है। कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी भारी गिरावट आई है।

Congress

मई 2024 में होंगे लोकसभा चुनाव।

Loksabha Election 2024 : दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता है। यह बात सभी दल समझते हैं। दरसअसल, यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, इसे नजरंदाज कर केंद्र की सत्ता तक पहुंचना असंभव सा है। कांग्रेस भी इस बात को जानती है। इसलिए उसने अभी से मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने और वोट के लिहाज से अपने जातिगत समीकरणों को बिठाना शुरू कर दिया है। इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी दलित, मुस्लिम और सवर्णों को रिझाने की कोशिश में है। रिपोर्टों की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 30 रैलियां प्रस्तावित की गई हैं।

यूपी में नाजुक दौर में है कांग्रेस

कभी उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते सरकार बनाने वाली कांग्रेस की हालत सूबे में बेहद खराब है। अभी की बात करें तो लोकसभा में इस सबसे बडे़ प्रदेश से एक सांसद और विधानसभा में दो विधायक हैं। पार्टी की हालत बताने के लिए यह आंकड़ा काफी है। कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी भारी गिरावट आई है। बीते नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। निगम चुनावों से पहले कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद से अजय कुमार लल्लू को हटाकर राज्य की कमान बसपा से आए पूर्व सांसद एवं दलित नेता बृजलाल खाबरी को सौंपी थी लेकिन खाबरी संगठन एवं पार्टी को मजबूती नहीं दे पाए। कांग्रेस ने खाबरी को हटाकर अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

अजय राय को प्रदेश की कमान

कांग्रेस ने इस बार अजय राय पर भरोसा जताया है। अजय राय पूर्वांचल के एक बड़े नेता माने जाते हैं। वाराणसी से वह दो बार 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे चुके हैं। पूर्वांचल में भूमिहार समाज की अच्छी खासी आबादी है और इस समाज में राय की पकड़ भी अच्छी है। राय ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भाजपा से की। वह भाजपा से दो बार विधायक रहे। फिर समाजवादी पार्टी का दामन थामा। इसके बाद वह कांग्रेस में हैं। अजय राय के जरिए कांग्रेस यूपी के सवर्ण वोटों को अपने पाले में करना चाहती है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की कोशिश दलित और सवर्ण वोटरों को अपने साथ जोड़ने की है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे करेंगे 30 रैली

कांग्रेस की योजना लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में खरगे की 30 रैलियां कराने की है। पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि इतने बड़े पद पर दलित को आसीन कर इसने इस समुदाय का मान बढ़ाया है। जाहिर है कि खरगे की रैलियों से कांग्रेस के पक्ष में एक माहौल बन सकता है लेकिन यह कितना कारगर होगा, अभी इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। यह जरूर है कि अजय राय को प्रदेश की कमान सौंपे जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह देखने को मिला है। लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के नए एवं पुराने नेताओं का जमावड़ा यह बताता है कि पार्टी के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक राय स्वीकार्य हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला CBI का दावा CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला

कौन हैं दीपिका देशवाल ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला विशेष आमंत्रण

कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी कबूल लिया अपना जुर्म

सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़ सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited