Delhi में Dry Days में हुआ बदलाव: क्या 25 दिसंबर को Christmas Day पर इंडिया में बिकेगी शराब? जानिए
Dry Day 2023: दरअसल, ड्राई डे वे दिन होते हैं, जब देश के हिस्सों में उस दौरान अल्कोहल वाले पेय पदार्थ की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध रहता है। आमतौर पर ये ड्राई डे राष्ट्रीय अवकाश, धार्मिक पर्वों और अन्य अहम मौकों पर माने जाते हैं और इनमें क्रिसमस भी आता है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Dry Day 2023: देश की राजधानी दिल्ली के 'ड्राई डेज' में फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) को इस बाबत नया आदेश जारी किया, जिसके तहत 25 दिसंबर, 2023 यानी क्रिसमस डे पर ऐसी कोई रोक नहीं रहेगी। दिल्ली में उस दौरान ड्राई डे नहीं रहेगा। हालांकि, यह फैसला सिर्फ दिल्ली तक सीमित रहेगा। बाकी सूबे में ऐसा नहीं रहेगा। वहां पर आपको क्रिसमस के मौके पर शराब नहीं मिलेगी।
25 दिसंबर, 2023 को सोमवार है। ईसाइयों के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस पर इस दौरान दिल्ली में शराब बिकेगी। राजधानी में उस रोज शराब की दुकानें खुलेंगी, मगर देश के अन्य हिस्सों में ड्राई डे के तहत न तो दुकानें खुलेंगी और न ही इसकी बिक्री होगी।
दरअसल, ड्राई डे वे दिन होते हैं, जब देश के हिस्सों में उस दौरान अल्कोहल वाले पेय पदार्थ की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध रहता है। आमतौर पर ये ड्राई डे राष्ट्रीय अवकाश, धार्मिक पर्वों और अन्य अहम मौकों पर माने जाते हैं और इनमें क्रिसमस भी आता है।
वैसे, ध्यान देने वाली बात है कि देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां पर ड्राई डे का कॉन्सेप्ट काम नहीं करता। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर अल्कोहल बैन है। इनमें बिहार, गुजरात, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान एंड निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited