रायगढ़, पुणे, रांची...एक के बाद एक शहर से सामने आ रहे 'लव जिहाद' के मामले; क्या देश में फैल रहा Love Jihad?

Love Jihad: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी।

Love Jihad: लव जिहाद को लेकर हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। कई दावे हो रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के परिवार वालों ने दानिश नाम के युवक पर अबॉर्शन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। साथ ही परिवार वालों ने दानिश पर पहचान छिपाने का आरोप भी लगाया। इस पूरे मामले पर अब बीजेपी राज्य की बघेल सरकार पर हमलावर हो गई है। लवजिहाद का आरोप लगाया जा रहा है।

रायगढ़ लव जिहाद (Raigarh Love Jihad)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी। मृतिका के परिजनों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में पता चला कि युवती का दानिश खान उर्फ समीर हसन के साथ संबंध था। इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई और उसका गर्भपात कराने के लिए दानिश ने उसे दवा खिला दिया, जिसके बाद लड़की की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस मामले उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतिका के परिजन भाजपा के नेताओं के साथ मीडिया के सामने आए। मृतिका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ लव जिहाद हुआ है। उसने आरोप है कि दानिश खान ने उसकी बहन से अपनी पहचान छुपाई थी और रिलेशनशिप में आने के बाद दानिश उसकी बहन को इस्लामी धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाज का अनुसरण करने के लिए दबाव बनाने लगा था। ऐसा नहीं करने पर दानिश उसकी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मृतिका के भाई ने अपनी बहन की मौत की जांच के लिए हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में एस आइ टी के गठन की मांग की है और दानिश खान पर धारा 302 लगाने की मांग की है।

पुणे लव जिहाद (Pune Love Jihad)

पुणे में कथित लव जिहाद मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक 22 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की अन्य संबंधित धाराओं को भी जोड़ा है। पुलिस के मुताबिक, 2019 में प्रेम प्रसंग के एक कथित मामले में जोवेद शेख लड़की को लेकर भाग गया था। तब लड़की की उम्र 16 साल थी। केस दर्ज हुआ, लेकिन लड़की नहीं मिली। चार साल बाद लड़की के भाई ने उसे छुड़ाया। आरोप है कि जावेद ने हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और फिर अपहरण कर लिया। उसे बंधक बनाकर रखा और रेप किया। उसके साथ इस्लामिक रीति रिवाज से शादी कर लिया। जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मारा पीटा जाने लगा।

रांची लव जिहाद (Ranchi Love Jihad)

झारखंड के गिरिडीह में नाबालिग लड़की के साथ कथित लवजिहाद का मामला सामने आया है। काजल (बदला हुआ नाम) हत्याकांड को लव जिहाद का मामला बताते हुए विहिप के नेताओं ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। काजल बिरनी के थोरिया गांव की रहने वाली थी। शुरुआत में पुलिस काजल हत्याकांड के मामले को सिर्फ नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप और हत्या तक मान रही है। लेकिन जांच के क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि काजल के संपर्क में आया अपराधी मो. कैफ ने अपना नाम बदल कर उससे दोस्ती की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी कैफ ने काजल से अपना मुस्लिम पहचान छिपाकर जान-पहचान और दोस्ती किया। इतना ही नही दोनों के बीच करीब कुछ सालों से संबध था। लेकिन जब कैफ की पहचान उजागर हुई, तो काजल उसे छोड़ने की कोशिश करने लगी। जिसकी जानकारी मिलने पर कैफ ने काजल की हत्या की प्लानिंग अपने दो दोस्तों फारुक और आसिफ के साथ कर ली। तीन दिन पहले काजल का अपहरण उस वक्त कर लिया जब वह अपने घर में दादी के साथ सोई हुई थी। सुबह जब दादी की नींद टूटी, तो काजल को बेड पर नहीं देखा। चंद घंटे बाद काजल का शव गांव के कुर्बान अंसारी के कुंए से बरामद हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited