2024 से पहले 'लर्नर मोड' में राहुल गांधी? बोले- 'भारत जोड़ो यात्रा' में जो सीखा-समझा वो...

पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेदों को खत्म करने के एक समन्वित प्रयास के बीच रविवार शाम को यात्रा कांग्रेस शासित राजस्थान में प्रवेश कर गई।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत सीखने को मिल रहा है। जो चीजें उन्होंने जमीन पर रहकर देखी-सीखी और समझीं वह वे हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और गाड़ियों में ट्रैवल कर के नहीं देख पाते।

संबंधित खबरें

रविवार (चार दिसंबर, 2022) को उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा से सीखने को बहुत मिल रहा है...गाड़ी में, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में ये बातें समझ में नहीं आती...हेलीकॉप्टर से दूर से दिखता है...किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आता है कि किसान क्या कर रहा है ।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे बताया, ‘‘मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आती है.. हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है.. हवाई जहाज से, हेलीकॉप्टर से, गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed