राहुल गांधी के मेकओवर से मोदी से ज्यादा I.N.D.I.A को खतरा? समझिए कैसे विपक्षी गठबंधन में आ सकती है दरार

जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले मिली सजा पर रोक लगा दी और तस्वीर लगभग साफ हो गई कि 24 के समर में राहुल के उतरने में अब कोई रोड़ा नहीं, लेकिन खेल यहीं से बदलना शुरू हो गया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने के बाद कांग्रेस उत्साहित है। राहुल गांधी की सांसदी जाने और चुनावी मैदान में उतरने पर लगा ग्रहण खत्म हो चुका है। पिछले साल सितंबर में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा से लेकर संसद के बजट सत्र तक राहुल बदले अंदाज और सधे तेवर के साथ दिखते रहे हैं। पर क्या राहुल का ये मेकओवर 2024 में ब्रैंड मोदी को चुनौती दे पाएगा? या फिर राहुल का यह मेकओवर मोदी से ज्यादा नए नवेले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए खतरा है? आइए समझते हैं।

मोदी बनाम राहुल की लड़ाई?

भारत की संपूर्ण राजनीति का दर्शन क्या अब इन दो अध्यायों का है? राजनीति की धारा और धार क्या इन्हीं दो किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी जानी शुरु हो चुकी है? क्या पॉलिटिकली परिष्कृत होकर आए राहुल मोदी कल्ट की राजनीति के विरुद्ध विपक्ष के चुने हुए योद्धा तय हो चुके हैं? शुक्रवार का दिन 2024 के सियासी समर के मानचित्र के लिए अहम दिन था। जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले मिली सजा पर रोक लगा दी और तस्वीर लगभग साफ हो गई कि 24 के समर में राहुल के उतरने में अब कोई रोड़ा नहीं, लेकिन खेल यहीं से बदलना शुरू हो गया।

End Of Feed