Seema Haider Update: सीमा हैदर सचमुच में जासूस है? अब तक जांच में नहीं मिले सबूत, लेकिन उठ रहे हैं कई सवाल
Seema Haider Latest Update : अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अवैध तरीके पाकिस्तान से भारत आने वाले सीमा हैदर (Seema Haider) से यूपी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक की जांच में जासूसी एंगल सामने नहीं आया है।
सीमा हैदर से पूछताछ में उठे कई सवाल
Seema Haider Latest Update : यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों के मुताबिक सीमा हैदर (Seema Haider) जिस जुर्म में गिरफ्तार हुई है उसमें अगर अपराध साबित होता है तो सजा पूरी होने के बाद ही यह तय होगा उसे डिपोर्ट करना है या नहीं। उस मामले की विवेचना जारी है, इसलिए सीमा हैदर से लगातार पूछताछ जारी है। सीमा हैदर को लेकर अब तक की जांच में जासूसी एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि अभी इसकी जांच एजेंसियां भी कर रही है। और टेक्निकल डेटा को खंगाला जा रहा है। अब तक की कई राउंड की पूछताछ में सीमा हैदर ने भारत आने के पीछे प्रेम प्रसंग ही बताया है। लेकिन जिस अवैध तरीके से सीमा हैदर भारत आई उस पर जांच जारी है। अब नोएडा पुलिस देखना होगा कितनी जल्दी इस मामले मे अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करती और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया कब तक पूरी होती है। इतना साफ है की जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक सीमा हैदर भारत में ही रहेगी।
सीमा हैदर सचमुच में जासूस है? उठ रहे हैं कई सवालसवाल - 2 पासपोर्ट में असली कौन सा है ?
सीमा का जवाब -पहले पासपोर्ट में सिर्फ सीमा नाम था, दूसरा पासपोर्ट सीमा गुलाम हैदर के नाम से बनवाया।
सवाल - तुम्हारे भाई-चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं क्या उन्होंने भेजा तुम्हें ?
सीमा का जवाब - मैं अपने भाई और चाचा से सालों से नहीं मिली हूं
सवाल - क्या ISI ने तुन्हें भारत में जाने के लिए कहा?
सीमा का जवाब - ISI क्या होता है मुझे भारत आने पर पता चला, मैं सिर्फ सचिन के लिए नेपाल से भारत आई।
सवाल - कराची में रहती थी ISI के बारे में कैसे जानकारी नहीं?
सीमा का जवाब - आधी लाइफ बच्चे पैदा करने और पालने में बीत गई, सिर्फ समय काटने के लिए पबजी खेलती थी।
सवाल - अंग्रेजी कहां और कब सीखी ?
सीमा का जवाब - जो सीखा 2019 के बाद पबजी खेलने के बाद ही सीखा, पढ़े लिखे लोगों से बातचीत में ही सीखा।
सवाल - शुद्ध हिंदी बोलने की ट्रेनिंग किसने दी?
सीमा का जवाब - न किसी ने ट्रेनिंग दी न किसी ने भेजा है मुझे,सचिन से बात करते करते मैं हिंदी सीखी हूं।
सवाल - सचिन खुद हिंदी ठीक से नहीं बोलता?
सीमा का जवाब - सवाल पर सीमा हैदर चुप रही।
सवाल - चार मोबाइल और चार सिम क्यों रखे ?
सीमा का जवाब - नेपाल से आने पर पाकिस्तानी नंबर काम नहीं कर रहा था।
सवाल - पाकिस्तानी मोबाइल क्यों तोड़ा?
सीमा का जवाब - मैं नहीं चाहती पाकिस्तान के लोग मुझे ट्रेस कर सके।
सवाल - एक सिम सचिन ने दी बाकी सिम कैसे आए?
सीमा का जवाब - मुझे याद नहीं है।
सवाल - सिम को अलग अलग मोबाइल में लगाकर व्हाट्सएप चला रही थी?
सीमा का जवाब - मैंने कोई व्हाट्सएप नहीं बनाया।
सवाल - प्रोफाइल फोटो में जो तस्वीरें लगाई किसके कहने पर लगाई ?
सीमा का जवाब - मैंने कोई भी फोटो नहीं लगाई।
सवाल - 2 बार दुबई होते हुए नेपाल आने का खर्च कहां से आया?
सीमा का जवाब - 7 लाख खर्च हुए थे दोनों बार आने पर, मैंने अपना एक घर बेचा था उसी के पैसे थे।
सवाल - क्या सचिन के अलावा भारत में किसी को जानती हो?
सीमा का जवाब - हां लेकिन ठीक से नहीं, पबजी खेलने के दौरान दिल्ली के कुछ लड़कों से चैट करती थी।
सवाल - तुम 27 साल उम्र बताती हो,दोनों पासपोर्ट में जन्मतिथि 2002 लिखी है ?
सीमा का जवाब - मैं 27 वर्ष की ही हूं, पासपोर्ट में कुछ गड़बड़ हो गई होगी।
सवाल - तुम्हारा असली मकसद क्या है भारत आने का?
सीमा का जवाब - मैं सिर्फ और सिर्फ सचिन के लिए भारत आई हूं।
दो दिनों से गायब सीमा पर सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों का शक गहराता जा रहा है। जांच के वक्त सीमा के चेहरे पर थोड़ा भी शिकन न आना जांच एजेंसियों के अफसरों के माथे पर शिकन ला रही है। तो सवाल है कि क्या सीमा सच में अपने प्यार के खातिर भारत आई है या उसका यह आने का कोई और मकसद है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited