The Kerala Story: दिग्विजय सिंह ने क्यों कहा- झूठी फिल्म है 'द केरला स्टोरी'
The Kerala Story: धर्मांतरण पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी शासित राज्य इसे टैक्स फ्री कर रहे हैं तो विपक्षी दलों के शासित राज्य इस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इसे झूठ पर आधारित फिल्म बताया।
The Kerala Story: दिग्विजय सिंह ने द केरला स्टोरी पर उठाए सवाल
द केरला स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई
इस फिल्म को लेकर विवाद पैदा होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इसकी रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने संबंधी केरल हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एक याचिका पर 15 मई को सुनवाई करेगा। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है और इसके निर्माता विपुल शाह हैं। यह फिल्म केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया और आतंकी समूह ISIS ने उनकी भर्ती की।
द केरला स्टोरी के निर्माता को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए
फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। बीजेपी ने महिलाओं को कथित तौर पर जबरन इस्लाम में धर्मांतरित किये जाने और उन्हें आईएसआईएस द्वारा भर्ती किये जाने को फिल्म में प्रदर्शित करने को लेकर इसका समर्थन किया है, जबकि विपक्षी दलों ने नफरत फैलाने का फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि द केरला स्टोरी के निर्माता को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए। आव्हाड ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ केरल को बदनाम किया है बल्कि राज्य की महिलाओं का भी अपमान किया है। राकांपा नेता ने कहा कि उनका कहना है कि केरल से 32,000 महिलाएं लापता हुईं और आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल हुईं, लेकिन वास्तविक संख्या तीन है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाया प्रतिबंध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी स्क्रीनिंग पर तुरंत पाबंदी लगाने का आदेश दिया था। तमिलनाडु में भी सिनेमाघरों ने कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने और कम संख्या में दर्शकों के पहुंचने का हवाला देते हुए इसकी स्क्रीनिंग रद्द कर दी।
सीएम योगी, धामी ने कही ये बात...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। उनके सूचना निदेशक ने कहा कि केरला स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 12 मई को लखनऊ में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखेंगे। वहीं, उत्तराखंड में अधिकारियों ने कहा कि राज्य में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी। पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह फिल्म राज्य में टैक्स होगी। हालांकि, इस बारे में राज्य सरकार द्वारा औपचारिक घोषणा की जानी अभी बाकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म में सच्चाई है और सभी को इसे देखना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि फिल्म में इस सच्चाई को दिखाया गया है कि कैसे बिना हथियारों और गोला-बारूद के आतंकवाद को फैलाया जा रहा है। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। धामी ने कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक को क्यों नहीं दिखी पटरी पर यात्रियों की भीड़, कारण का चल गया पता
Republic Day 2025: अद्भुत दिखेगा कर्तव्य पथ; 16 राज्य बिखेरेंगे चमक; 76वें गणतंत्र दिवस पर ऐसा दिखेगा 'स्वर्णिम भारत'
न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया जा रहा है, व्हिप से लगता है स्वतंत्रता पर अंकुश: धनखड़
आग की खबर सुनते ही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने लगे यात्री, दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा; 11 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited