क्या असम के कामरूप में है 6वां ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर, छिड़ा विवाद
असम सरकार के मुताबिक छठवां ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर कामरूप जिले के डाकिनी पहाड़ी पर है। अब इसे लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने ऐतराज जताया है।
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पर विवाद(सौजन्य-ghhumakad.com)
12 ज्योतिर्लिंगों में से छठवां ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर पर विवाद उठ खड़ हुआ है। असम सरकार के मुताबिक छठवां ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर कामरूप जिले के डाकिनी पहाड़ी पर है। हालांकि अभी तक महाराष्ट्र में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के बारे में जानकारी रही है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से तीन महाराष्ट्र में हैं। लेकिन महाशिवरात्रि से पहले असम सरकार के एक विज्ञापना के बाद चर्चा तेज हो गई है। महाराष्ट्र के नेताओं ने असम सरकार के विज्ञापन पर ऐतराज जताया है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे जिले में है। इस ज्योतिर्लिंग के पास से भीमा नदी बहती है जो पश्चिमी घाट स्थित सह्याद्रि के पहाड़ियों के करीब है। असम सरकार ने जो विज्ञापन दिया है उसके मुताबिक भारतवर्ष के छठे ज्योतिर्लिंग स्थल कामरूर के डाकिनी पहाड़ी पर आपका स्वागत है। विज्ञापन में शिवपुराण का जिक्र करते हुए भीमाशंकर की कथा भी बताई गई है।संबंधित खबरें
क्या है कहानी
विज्ञापन में पूरी कहानी कुछ यूं है। शिवपुराण के हवाले से लिखा गया है कि रावण के भाई कुंभकर्ण का भीम नाम का बेटा था। पिता के निधन के बाद उसका जन्म हुआ था। उसे यह नहीं पता था कि उसके पिता की मृत्यु भगवान राम के हाथों हुई थी। जह उसे यह बात उसकी मां से पता चली तो उसने ब्रह्मा जी का तप किया और वरदान मांगा। वरदान मिलने के बाद वो अत्याचारी हो गया और देवताओं को भी हरा दिया। अपनी हार के बाद देवता भगवान भोले यानी शंकर जी के पास पहुंचे। शंकर जी ने देवताओं से कहा कि बहुत जल्द ही उसका नाश हो जाएगा। उन्होंने एक लड़ाई में भीम को राख कर दिया और उसके बाद से भगवान शिव भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के तौर पर डाकिनी पहाड़ी पर विराजमान हैं।संबंधित खबरें
12 ज्योतिर्लिंग- गुजरात में सोमनाथ
- श्रीशैल पर मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश)
- उज्जैन में महाकाल (मध्य प्रदेश)
- ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)
- परली में वैद्यनाथ (झारखंड)
- भीमाशंकर (महाराष्ट्र)
- रामेश्वरम (तमिलनाडु),
- नागेश्वर नाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात),
- विश्वेश्वर यानी काशी विश्वनाथ(उत्तर प्रदेश)
- त्र्यम्बकेश्वर (महाराष्ट्र)
- केदारनाथ (उत्तराखंड)
- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र
कुल 64 ज्योतिर्लिंग
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक कुल 64 ज्योतिर्लिंग हैं लेकिन 12 को सबसे अधिक पवित्र माना जाता है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited