Video: बजट को छोड़ अडानी के शेयरों की ज्यादा चर्चा के पीछे कोई षड्यंत्र है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

Union Budget 2023 संसद में पेश होने के बाद सबसे अधिक इस चर्चा होनी चाहिए लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट में अडानी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट हुई जिसके बाद बजट के बजाय अडाणी पर चर्चा होने लगी, क्या कोई षडयंत्र है? इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेबाकी से जवाब दिया।

Union Budget 2023 को बजट को लेकर जनता के कई सवाल है और विपक्ष भी लगातार बजट को लेकर BJP को घेरने में लगी हुई है। एक बड़ा सवाल ये जितनी चर्चा बजट की होनी चाहिए थी Adani Group के गिरते स्टॉक्स की वजह से उतनी नहीं हुई और विपक्ष इसको एक षड्यंत्र मानता है, इस पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि बजट के बाद किसी वजह से बजट चर्चा मे नहीं रहा है। क्योंकि मुझे बिल्कुल याद है कि 2020-2021 वाला जे बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था उसके तुरंत बाद कोरोना आ गया। सभी चर्चाओं को जल्दबाजी में करके संसद को बंद किया गया। वो पहली बार था जब बजट के ऊपर चर्चा नहीं हुई। संसद के अंदर भी और बाहर भी। दूसरा 2021-2022 बजट पेश हुआ। उस समय भी कोरोना की दूसरी लहर आई थी। चर्चा नहीं हुई। मेरे लिए पहली बार नहीं है। षडयंत्र की बात पर कहा कि मैं इस पर कोई विचार नहीं रखना चाहती है सिवाय इसके कि रेगुलेटर्स को कार्रवाई करनी चाहिए। समय पर करनी चाहिए और बाजार को स्थिर रखने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। भारत रेगुलेटर्स को सर्वोत्तम रूप में रखने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited