गोंडा ट्रेन हादसे के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं, रेलवे ने दिए जांच के आदेश; जानें अपडेट

Gonda Train Accident: रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा हादसे की जांच कई एंगल से की जाएगी। क्योंकि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी। इस हादसे के पीछे क्या कोई साजिश थी, इसकी भी जांच रेलवे करेगी। रेलवे ने सीआरएस जांच का आदेश दिया है।

गोंडा ट्रेन हादसे से जुड़ा बड़ा अपडेट।

CRS investigation for Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गये। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा हादसे की जांच इस एंगल से भी की जाएगी कि क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं।

इस हादसे के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं?

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा हादसे की जांच कई एंगल से की जाएगी। इसमें ये दावा किया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। गोंडा रेल हादसे की जांच का आदेश रेलवे ने दिया है। सीआरएस पूछताछ का आदेश दिया। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं। सीआरएस जांच रेलवे की सबसे ऊंचा स्तरीय जांच की जाएगी, क्योंकि गोंडा में हुए रेल हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी।

रेलवे ने इस हादसे की जांच में CRS जांच का आदेश दिया है। गोंडा में हुए रेल हादसे के पीछे क्या कोई साजिश थी, इसकी भी जांच रेलवे करेगी। गोंडा में हुए हादसे की शिकार डिब्रूगढ़ ट्रेन चंडीगढ़ से खुलकर असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। ट्रेन में धमाके के बाद बेपटरी होने पर सवाल उठ रहे हैं।

End Of Feed