Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन

Delhi Smog or Fog: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी 400 के करीब पहुंग गई है, जो काफी खतरनाक मानी जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद बिहार इलाके में सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 394 दर्ज किया गया, जो 'वेरी पुअर' श्रेणी में पहुंच गया।

दिल्ली में छाई धुंध।

Delhi Smog or Fog: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा समेत आसपास के क्षेत्रों में आज (बुधवार) मौसम अचानक बदला दिखाई दिया। एक तरफ गुलाबी ठंड ने राजधानी में दस्तक दी तो दूसरी तरफ Smog और Fog की जुगलबंदी ने पूरा असर दिखाया। नवंबर की सुबह आसमान में धुंध दिखाई दी। हालांकि, धुंध की वजह कोहरा और प्रदूषण दोनों रहे। एक तरफ मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया तो प्रदूषण के कारण बनी धुंध से विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर पहुंच गई। आलम यह हुआ कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच सड़क पर लोगों को हेडलाइट्स जलानी पड़ी।

मौसम विभाग एक तरफ कोहरे का अनुमान जता रहा है तो दूसरी तरफ धुंध की वजह प्रदूषण को भी माना जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी 400 के करीब पहुंग गई है, जो काफी खतरनाक मानी जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद बिहार इलाके में सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 394 दर्ज किया गया, जो 'वेरी पुअर' श्रेणी में पहुंच गया। वहीं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी एक्यूआई 361, आईटीओर पर 372 दर्ज किया गया। सुबह 6 बजे दिल्ली में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 349 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है।

कोहरे और स्मॉग में अंतर?

ठंड करीब आते ही हवा में तैरती पानी की बूंदों से फॉग बनता है, जिसे हम कोहरा कहते हैं। हालांकि, स्मॉग ऐसा नहीं होता और यह काफी खतरनाक भी होता है। स्मॉग का कारण धुएं और प्रदूषण का मिश्रण होता है। आसमान में प्रदूषण के कारण धुएं की चादर बैठ जाती है, इसका रंग हल्का भूरा होता है। स्मॉग के कारण सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन भी हो सकती है। वहीं, कोहरे का रंग सफेद होता है।

End Of Feed