PM मोदी पर बयान को लेकर कांग्रेस के पटेरिया पर FIR: BJP ने मुद्दा बना पूछा- 'औकात', 'रावण' के बाद यही राहुल की प्यार की राजनीति?
दरअसल, पटेरिया के एक बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वह इसमें म.प्र के पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखते नजर आए। उन्होंने कहा था- मोदी चुनाव खत्म कर देगा। धर्म-जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो। हत्या से मतलब उनकी हार से है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीएम पर की गई कांग्रेस के पटेरिया की टिप्पणी को मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी को घेरा है। (फाइल)
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तहत आने वाले पवई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पटेरिया के सियासी तौर पर घिरने के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनकी टिप्पणी को मुद्दा बना लिया और पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दो टूक पूछा कि कांग्रेस नेता पहले भी ऐसा कर चुके हैं। औकात दिखा देंगे और रावण वाली टिप्पणियों के बाद क्या यही राहुल गांधी की प्यार की राजनीति है?
उन्होंने सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को ट्वीट किया, "पटेरिया ने लोगों को पीएम मोदी को मारने के लिए उकसाया। पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने मोदी की मौत की बात (शेख हुसैन ने) थी, पर अब तो जान से मारने की धमकी! 'औकात दिखा देंगे' और 'रावण' वाली टिप्पणी के बाद क्या यही राहुल गांधी की प्यार की राजनीति है? क्या वह पटेरिया पर एक्शन नहीं लेंगे? नहीं!"
दरअसल, पटेरिया रविवार को पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस समिति की ओर से आयोजित मंडल सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच, उन्होंने पीएम को लेकर टिप्पणी की थी। उनके बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 504, 505 (एक) (बी), 505 (एक)(सी), 506, 153-बी (एक) (सी) के तहत केस हुआ है।
हालांकि, पूरे विवाद के बीच पटेरिया की ओर से सफाई भी आई, जिसमें उन्होंने कहा कि वह गांधी को मानने वाले हैं और गांधी के फॉलोअर के नाते वह किसी की हत्या की बात कैसे कर सकते हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। मेरा मतलब पीएम मोदी को हराने से था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited