नैरेटिव में बदलाव की जरूरत... चुनावों में महिलाओं के खिलाफ राजनीतिक छींटाकशी पर बोले सद्गुरू

Sadhguru: सद्गुरू ने कहा, पिछले दो हफ्तों में मैं सुन रहा हूं कि लोग महिलाओं के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई रेट कार्ड की बात कर रहा है तो कोई 75 साल की महिला के बारे में घिनौनी बातें कह रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं, कृपया इन लोगों को ब्लॉक कर दें।

सद्गुरू

Sadhguru: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू ने लोकसभा चुनाव 2024 में महिला नेताओं के प्रति बढ़ती लैंगिकवादी और अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, महिलाओं के प्रति नैरेटिव में बदलाव की जरूरत है। सुद्गुरू का यह बयान महत्वपूर्ण मस्तिष्क सर्जरी के बाद जारी पहले वीडियो में आया है। सद्गुरु की अपील हाल के कई उदाहरणों के मद्देनजर आई, जहां विभिन्न पार्टी की राजनीतिक हस्तियों ने महिला नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

सद्गुरू ने कहा, पिछले दो हफ्तों में मैं सुन रहा हूं कि लोग महिलाओं के लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई रेट कार्ड की बात कर रहा है तो कोई 75 साल की महिला के बारे में घिनौनी बातें कह रहा है। कोई दूसरा 60 साल से अधिक उम्र के राजनेता के वंश के बारे में बात कर रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं, कृपया इन लोगों को ब्लॉक कर दें।

यदि देश में नैरेटिव नहीं बदल सकते तो कुछ नहीं बदल सकते

सद्गुरु ने मीडिया घरानों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों सहित सभी साझेधारों से कार्यवाही का आग्रह करते हुए कहा, यदि आप इस देश में नैरेटिव नहीं बदलते हैं, तो आप कुछ भी नहीं बदल सकते। मैं आप सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि मीडिया हाउस, सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोग और आप जो भी हों, सुनिश्चित करें कि ये लोग जो महिलाओं के बारे में घृणित बातें कहते हैं उन्हें हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाए, मैं देख रहा हूं कि दो दिन बाद वे चर्चा में वापस आ रहे हैं।

End Of Feed