'ईशा ग्रामोत्सवम' से बढ़ा ग्रामीण भारत में खेल का रोमांच, कोयंबटूर में होगा भव्य फाइनल

isha gramotsavam in coimbatore: ग्रामीण भारत के सबसे बड़े खेल आयोजन ईशा ग्रामोत्सवम का भव्य फाइनल 23 सितंबर को कोयंबटूर में 112 फीट के आदियोगी के सामने होगा।

ग्रामीण भारत का सबसे बड़े खेल आयोजन ईशा ग्रामोत्सवम

सद्गुरु की ओर से शुरू की गई सामाजिक पहल ईशा ग्रामोत्सवम 2023 का बहुप्रतीक्षित फाइनल 23 सितंबर को प्रतिष्ठित 112 फीट आदियोगी प्रतिमा, ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर के सामने खेला जाएगा। सभी दक्षिण भारतीय राज्यों के हजारों ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने वाले इस विशाल खेल आयोजन का उद्देश्य गांव के लोगों के जीवन में खेल और जीवंतता की भावना जगाना है। भारत के केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु, भारत की ग्रामीण खेल शक्ति के प्रदर्शन को देखने के लिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहेंगें।

ईशा ग्रामोत्सवम के 15वें संस्करण में पांच दक्षिण भारतीय राज्यों - तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के 60,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें 194 ग्रामीण जगहों पर क्लस्टर और मंडल स्तर के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। एक व्यापक क्रांति को दर्शाते हुए ईशा ग्रामोत्सवम में 10,000 से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं कबड्डी और थ्रोबॉल जैसे आयोजनों का हिस्सा बन रही हैं, जिनमें से ज्यादातर ग्रहणियां हैं।

isha gramotsavam

ईशा ग्रामोत्सव के पीछे उत्सव की भावना के बारे में बात करते हुए सद्गुरु ने कहा, 'ईशा ग्रामोत्सव खेल के माध्यम से जीवंत हो उठने का अवसर है। एक खेल सभी सामाजिक विभाजनों से परे जाकर लोगों को एकजुट कर सकता है। यह खेल की ही ताकत है कि यह उत्सव की चंचलता के साथ जाति, धर्म और अन्य पहचान की सीमाओं को मिटा देता है।'

End Of Feed