जम्मू-कश्मीर में ISI की बड़ी साजिश का खुलासा, रियासी और उरी में करीब 25 आतंकी मौजूद, बड़ी हमले की तैयारी

हालिया दिनों में आतंकियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए जम्मू को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकी न सिर्फ आम लोगों बल्कि जवानों को भी निशाना बना रहे हैं।

जम्मू में आतंकी हमले

ISI conspiracy in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमलों में आई तेजी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की नापाक साजिश का खुलासा हुआ है। आईएसआई की जम्मू के खिलाफ बड़ी साजिश सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआई के इशारे पर पीओके (POK) में आतंकियों के तीन लॉन्चिंग पैड खोले गए हैं। 6 पॉइंट पर बॉर्डर पार घुसपैठ हो रही है। इनमें बाग, कोटली, नाली, समाहनी, तरकुंडी और नकयाल शामिल हैं।

सुंदरबनी से कई बार घुसपैठ की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन महीने में सुंदरबनी से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई है। रियासी और उरी में करीब 25 आतंकी मौजूद हैं। आतंकी टनल के जरिए कठुआ और सांभा तक पहुंचे हैं। आतंकियों ने बड़े हमले की रणनीति बनाई है। हमले सेना कैंप से दूर हाईवे के पास किए जा रहे हैं ताकि मदद आने से पहले निकल सकें।

जम्मू को निशाना बनाना शुरू किया

हालिया दिनों में आतंकियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए जम्मू को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकी न सिर्फ आम लोगों बल्कि जवानों को भी निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने सबसे पहले जून में रियासी में एक बस पर गोलियां बरसाकर करीब 12 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद हमलों का सिलसिला और तेज हो गया। पहले आतंकियों ने कठुआ में सेना के वाहन को हमला कर 4 जवानों की जान ली, फिर सबसे हालिया हमले में डोडा में एक मुठभेड़ में कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए।

End Of Feed