पश्चिम बंगाल को भर्ती का केंद्र बना रहा है ISIS, सनसनीखेज खुलासा

क्या पश्चिम बंगाल को केंद्र बनाकर आईएसआईएस गजवा -ए -हिंद बनाने की मुहिम में जुटा है। 6 जनवरी को कोलकाता से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी और एमपी के खंडवा से एक शख्स की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है।

आतंकवाद और आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इस बावत गृहमंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारत के किसी भी हिस्से में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। लेकिन क्या पश्चिम बंगाल में आईएसआईएस अपना केंद्र बना रहा है क्या पश्चिम बंगाल की जमीन से देश को चुनौती देने का काम आतंकी कर रहे हैं।6 जनवरी को आईएस के दो संदिग्ध कोलकाता से गिरफ्तारी हुई। बता दें कि आईएस का खोरासान गुट हमेशा गजवा ए हिंद की बात करता है। अब जिस तरह से ये दो गिरफ्तारी हुई हैं और उनका कनेक्शन एमपी के खंडवा से गिरफ्तार अब्दुल राकिब से स्थापित हुआ है वो चिंता का विषय है।

संबंधित खबरें

खंडवा-कोलकाता कनेक्शन

10 जनवरी को मध्य प्रदेश के खंडवा से अब्दुल राकिब नाम के शख्स की गिरफ्तारी और इसका संबंध कोलकाता से गिरफ्तार आईएस के दो संदिग्धों से जोड़क देखा जा रहा है। अब्दुल राकिब का सिमी से संबंध भी रहा है, यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि इसके खिलाफ जानकारी तब मिली जब कोलकाता में गिरफ्तार दो संदिग्धों से पूछताछ हुई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अब्दुल राकिब और दोनों संदिग्धों के बीच संबंध है। पुलिस की तफ्तीश जारी है। बता दें कि आईएसआईएस से जुड़े कुछ मामले केरल से आए थे जिससे पता चला कि कुछ लड़कों का ब्रेन वॉश कर गजवा ए हिंद की मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था। लेकिन अब जिस तरह से कोलकाता से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है उससे पता चल रहा है कि आतंकी संगठन देश के इस हिस्से को केंद्र बनाकर अपनी नापाक मुहिम को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed