सपा विधायक ने 'वंदे मातरम' बोलने से किया इनकार, कहा- इस्लाम मुझे इसकी इजाजत नहीं देता; BJP ने बोला हमला

SP MLA Abu Azmi: सपा विधायक ने कहा, हमें इस्लाम सिखाता है कि सिर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूं तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज्जत और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती।

सपा विधायक अबू आजमी

SP MLA Abu Azmi: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं वंदे मातरम नहीं कर सकता, क्योंकि इस्लाम मुझे इसकी इजाजत नहीं देता। सपा विधायक के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाना ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी INDIA कहा हिस्सा है और उनके विधायक कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा।

दरअसल, यह पूरा विवाद महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर हुआ। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बुधवार को वंदे मातरम कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, इस्लाम हमें सिखाता है कि सर उसी के आगे झुकाओ, जिसने सारा जहान बनाया।

बयान के बाद दी सफाई

सपा विधायक ने अपने बयान के बाद ट्विटर हैंडल पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, हम वो हैं जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो हैं जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है कि सिर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूं तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज्जत और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती, और इस से किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी।

End Of Feed