यूक्रेन के बाद इजराइल से भी छात्रों को निकालेगा भारत! PMO तैयार कर रहा प्लान
Indian Students in Israel: भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं।
इजराइल-हमास संघर्ष
Indian Students in Israel: गाजा पट्टी पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। इजराइली वायुसेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर नेस्तनाबूत कर रही है। इजराइल की ओर से जारी जवाबी कार्रवाई में अब तक 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं। वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार हमास के हमले में अब तक 600 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इन सबके बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ती जा रही है। चर्चा शुरू हो गई है कि क्या केंद्र सरकार यूक्रेन की तरह इजराइल में फंसे भारतीयों को भी एयरलिफ्ट करेगी या नहीं? इस पर विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने खुलकर जवाब दिया है।
पीएमओ सीधे कर रहा हालात की निगरानी
विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, मुझे कल रात कई मैसेज मिले और हम पूरी रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है और हम लगातार काम पर जुटे हैं। उन्होंने कहा, पहले भी आंध्र प्रदेश के लोगों सहित कई छात्र फंस गए थे, इसलिए चाहे ऑपरेशन गंगा हो गया वंदेश भारत, हम सभी को वापस लाए हैं। उन्होंने कहा, भातर सरकार सीधे उन लोगों से संपर्क में है।
18 हजार भारतीय नागरिक फंसे
बता दें, इजराइल- हमास संघर्श में करीब 18 हजार भारतीय फंसे हैं। भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इजराइल गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited