Israel-Hamas War: गाजा के 'भीतर' तक घुस गया इजरायल, ठोंका दावा- हमास पर दबाव बढ़ा रहे हम

Israel-Hamas War: हालांकि, हमास के साथ युद्ध के एक महीना पूरा होने पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है।

गाजा पट्टी के रफाह इलाके में इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद मची तबाही और अफरा-तफरी के बीच इधर-उधर परेशान होकर भागते फिलीस्तीनी नागरिक।

Israel-Hamas War: हमास से जंग के बीच इजरायल की ओर से बड़ा दावा ठोंका गया है। इजरायल ने कहा है कि उसके सैनिक गाजा के भीतर तक घुस गए हैं। वे वहां हमास पर दबाव बना रहे हैं और युद्ध में बढ़त बनाए हुए हैं।

मंगलवार (सात नवंबर, 2023) को इजरायली सेना की ओर बताया गया कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के ‘‘अंदरूनी इलाकों’’ में हमास से लड़ रहे हैं। मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के मुताबिक, इजरायल के फौजी ‘‘अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है।’’

ऐसे में इसे संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है। वैसे, इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल युद्ध में बढ़त बनाये हुए है और सेना ने हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराया है।

End Of Feed