Israel-Hamas War: गाजा के 'भीतर' तक घुस गया इजरायल, ठोंका दावा- हमास पर दबाव बढ़ा रहे हम
Israel-Hamas War: हालांकि, हमास के साथ युद्ध के एक महीना पूरा होने पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है।
गाजा पट्टी के रफाह इलाके में इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद मची तबाही और अफरा-तफरी के बीच इधर-उधर परेशान होकर भागते फिलीस्तीनी नागरिक।
Israel-Hamas War: हमास से जंग के बीच इजरायल की ओर से बड़ा दावा ठोंका गया है। इजरायल ने कहा है कि उसके सैनिक गाजा के भीतर तक घुस गए हैं। वे वहां हमास पर दबाव बना रहे हैं और युद्ध में बढ़त बनाए हुए हैं।
मंगलवार (सात नवंबर, 2023) को इजरायली सेना की ओर बताया गया कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के ‘‘अंदरूनी इलाकों’’ में हमास से लड़ रहे हैं। मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के मुताबिक, इजरायल के फौजी ‘‘अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है।’’
ऐसे में इसे संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है। वैसे, इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल युद्ध में बढ़त बनाये हुए है और सेना ने हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराया है।
हालांकि, हमास के साथ युद्ध के एक महीना पूरा होने पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजराइल गाजा में अनिश्चित काल तक के लिए ‘‘समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी’’ लेगा। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इजराइल की तटीय पट्टी पर कब्जा करने की योजना है।
नेतन्याहू ने ‘एबीसी न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह हमलों को ‘‘थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रोकने’’ को तैयार हैं, ताकि हमास की ओर से सात अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले के दौरान बंधक बनाए गए 240 से अधिक लोगों की रिहाई सुनिश्चित की जा सके। हमास के इसी हमले के बाद से यह ताजा संघर्ष शुरू हुआ था।
दरअसल, इजराइली बल गाजा के भीतर फलस्तीनी उग्रवादियों से हफ्ते भर से अधिक समय से लड़ रहे हैं और उन्होंने उसे दो भागों में विभाजित कर गाजा सिटी को घेरा जा चुका है। गाजा में हवाई हमले फिलहाल किए जा रहे हैं और वहां की करीब 23 लाख आबादी में से करीब 70 प्रतिशत लोग इजराइली आदेश के अनुसार अपने घर छोड़कर दक्षिणी भाग की ओर चले गए हैं, लेकिन वहां भी बमबारी जारी है।
उधर, हमास शासित गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि गाजा में मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 10,000 हो गई है, जिनमें 4,100 से अधिक बच्चे हैं। उसने बताया कि 2,300 से अधिक लोग लापता है और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। इजराइल में करीब 1,400 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकतर लोगों की मौत सात अक्टूबर को हमास द्वारा शुरूआत में किए हमले में गई थी।
यह युद्ध, इजराइल की स्थापना के बाद से पिछले 75 वर्ष का सबसे विनाशकारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष माना जा रहा है, जिसमें संघर्ष विराम की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दरअसल इजराइल ने हमास को सत्ता से बेदखल करने और उसकी सैन्य क्षमता को नष्ट करने का संकल्प लिया है। (एपी-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited