इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन भारत यात्रा बीच में छोड़ लौटेंगे देश, पीएम मोदी से मिलकर तुरंत जाएंगे वापस
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोहेन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद तेल अबीब लौटेंगे।
आज ही दिल्ली पहुंचे थे कोहेन
आज ही दिल्ली पहुंचे थे कोहेन
इजराइल के विदेश मंत्री आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे थे । उनकी इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के रास्ते तलाशने और इस वर्ष प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा का आधार तैयार करना है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, विदेश मंत्री एली कोहेन कुछ देर पहले भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे और वहां पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी मिली। इजराइल में घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री कोहेन ने भारत की अपनी राजनयिक यात्रा की अवधि में कटौती की है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद लौटेंगे
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज भेंट करने के बाद कोहेन इजराइल लौटेंगे। तेल अबीब से प्राप्त खबरों के अनुसार, इजराइल की सेना ने मंगलवार तड़के गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों पर हमले किए। वहीं, संगठन ने कहा कि इस हमले में उसके तीन वरिष्ठ कमांडर और उनके परिवार के सदस्य मारे गए। कोहेन ने कहा कि कुछ ही समय पहले मैं एक महत्वपूर्ण सामरिक एवं राजनीतिक यात्रा पर भारत पहुंचा । मुझे इजराइल की स्थिति के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं और मुझे यहां प्रधानमंत्री से आज मुलाकात की उम्मीद है। इसके बाद मैं अपनी यात्रा की अवधि में कटौती कर इजराइल लौटूंगा।
गौरतलब है कि भारत और इजराइल के बीच संबंधों में पिछले कुछ वर्षो में काफी मजबूती आई है जिसमें खासतौर पर रक्षा, कृषि, जल प्रबंधन जैसे क्षेत्र शामिल हैं। जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर चर्चा की थी और अपने द्विपक्षीय सामरिक सहयोग को अधिक प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
राहुल गांधी को जिन बच्चों ने भेंट की थी गुल्लक, उनके माता-पिता ने की खुदकुशी; कांग्रेस ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए, उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल
विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस में निराशा, संगठन में जल्द बदलाव की संभावना
आप वर्तमान की बात करिए, सारी जिम्मेदारी नेहरू की है क्या...? अपने पहले ही भाषण में प्रियंका गांधी ने दिखाए तल्ख तेवर
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए', RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को नितिन गडकरी ने सही ठहराया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited