इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन भारत यात्रा बीच में छोड़ लौटेंगे देश, पीएम मोदी से मिलकर तुरंत जाएंगे वापस

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोहेन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद तेल अबीब लौटेंगे।

आज ही दिल्ली पहुंचे थे कोहेन

Israeli Foreign Minister Eli Cohen: इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने अपने देश के कुछ घटनाक्रम के चलते तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद अपनी यात्रा की अवधि में कटौती करने करने का फैसला किया है। वह मंगलवार देर रात स्वदेश रवाना हो जाएंगे। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोहेन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद तेल अबीब लौटेंगे। आज उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।

संबंधित खबरें

आज ही दिल्ली पहुंचे थे कोहेन

संबंधित खबरें

इजराइल के विदेश मंत्री आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे थे । उनकी इस यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के रास्ते तलाशने और इस वर्ष प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा का आधार तैयार करना है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, विदेश मंत्री एली कोहेन कुछ देर पहले भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे और वहां पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी मिली। इजराइल में घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री कोहेन ने भारत की अपनी राजनयिक यात्रा की अवधि में कटौती की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed