स्पेडेक्स डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलता
Vikas Liquid Engine: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महेंद्रगिरि के 'प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स' में एक परीक्षण केन्द्र में अपने विकास तरल इंजन को फिर से चालू करने संबंधी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। इसरो ने कहा कि इस परीक्षण में इंजन को 60 सेकंड के लिए चालू किया गया फिर इसे 120 सेकंड के लिए बंद किया गया, फिर पुनः चालू किया गया।
इसरो विकास इंजन (फोटो साभार: ISRO)
Vikas Liquid Engine: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महेंद्रगिरि के 'प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स' में एक परीक्षण केन्द्र में अपने विकास तरल इंजन को सफल डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलताफिर से चालू करने संबंधी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। विकास इंजन का उपयोग प्रक्षेपण यानों के तरल चरणों (लिक्विड स्टेज) को शक्ति प्रदान करने में किया जाता है।
कब हुआ परीक्षण
इसरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार यह परीक्षण 17 जनवरी को किया गया। यह चरणों की पुनर्प्राप्ति के वास्ते प्रौद्योगिकियों के विकास में मील का पत्थर है। विभिन्न परिस्थितियों में इंजन को पुनः चालू करने के लिए कई परीक्षण किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इसरो ने रचा एक और इतिहास, SpaDex मिशन के तहत उपग्रहों की डॉकिंग को सफलतापूर्वक दिया अंजाम
इसरो ने कहा, '' इस परीक्षण में इंजन को 60 सेकंड के लिए चालू किया गया फिर इसे 120 सेकंड के लिए बंद किया गया, फिर पुनः चालू किया गया। परीक्षण के दौरान इंजन के सभी मानक सामान्य और अपेक्षा के अनुरूप थे।''
इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में भी यह परीक्षण किया गया था। इसके अलावा इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने शुक्रवार को इसरो के एलवीएम3 प्रक्षेपण यान के 'कोर लिक्विड स्टेज' (L110) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष मिशनों को मिलेगी रफ्तार, तीसरे लॉन्चपैड को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी; इतने करोड़ में होगा तैयार
सफल डॉकिंग परीक्षण
इसरो ने शुक्रवार को अपने 'स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट' (Spadex) के तहत उपग्रहों की सफल 'डॉकिंग' का एक वीडियो जारी किया। इसरो ने भविष्य में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए गुरुवार को स्पेडेक्स के तहत उपग्रहों की ऐतिहासिक 'डॉकिंग' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा भी की थी कि 'डॉकिंग' के बाद एक ही वस्तु के रूप में दो उपग्रहों पर नियंत्रण स्थापित करने की प्रक्रिया भी सफल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स ने बाद में बदले कपड़े, बांद्रा से ली थी ट्रेन, अब तक घूम रहा आजाद
Jammu and Kashmir: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, 38 लोगों में पाए गए लक्षण; प्रशासन हाई अलर्ट पर
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को आज मिलेगा 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited