'हम जल्द ही वापस लौटेंगे...', लॉन्चिंग के होल्ड होने पर बोल इसरो चीफ एस सोमनाथ
Gaganyaan's First Flight TV-D1 launch On hold: इसरो ने श्रीहरिकोटा में गगनयान मिशन के तहत होने वाले परीक्षण वाहन का प्रक्षेपण रोक दिया है। गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत पहले परीक्षण यान प्रक्षेपण को लेकर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि 'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है।'
लॉन्चिंग टलने पर क्या बोले इसरो चीफ एस सोमनाथ?
Gaganyaan Mission Update: श्रीहरिकोटा में गगनयान मिशन के तहत होने वाले परीक्षण वाहन के प्रक्षेपण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रोका दिया है। ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने बताया कि गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डाल दिया गया है। गगनयान मिशन को लेकर इसरो चीफ ने कहा कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण नहीं हो सका।
'व्हीकल सुरक्षित है, हम जल्द ही वापस लौटेंगे...'
गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने की जानकारी देते हुए इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा, 'लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका... व्हीकल सुरक्षित है... हम जल्द ही वापस लौटेंगे... जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है... हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।' हालांकि थोड़ी ही देर बाद ये जानकारी सामने आई है कि लॉन्च होल्ड के कारण की पहचान की गई और उसे ठीक किया गया। प्रक्षेपण की योजना आज सुबह 10:00 बजे बनाई गई है।
'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है'
गगनयान मिशन को लेकर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा। इसरो प्रमुख सोमनाथ ने गगनयान मिशन के तहत परीक्षण यान के प्रक्षेपण को लेकर कहा कि 'इंजन प्रणोदन सामान्य तरह से नहीं हो पाया है।' इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत पहले परीक्षण यान प्रक्षेपण को लेकर कहा कि 'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है।' सोमनाथ ने गगनयान परीक्षण यान टीवी-डी1 के प्रक्षेपण को लेकर कहा कि जल्द ही विश्लेषण के बाद बताया जाएगा कि किस कारण स्वचालित प्रक्षेपण में बाधा आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited