'हम जल्द ही वापस लौटेंगे...', लॉन्चिंग के होल्ड होने पर बोल इसरो चीफ एस सोमनाथ

Gaganyaan's First Flight TV-D1 launch On hold: इसरो ने श्रीहरिकोटा में गगनयान मिशन के तहत होने वाले परीक्षण वाहन का प्रक्षेपण रोक दिया है। गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत पहले परीक्षण यान प्रक्षेपण को लेकर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि 'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है।'

लॉन्चिंग टलने पर क्या बोले इसरो चीफ एस सोमनाथ?

Gaganyaan Mission Update: श्रीहरिकोटा में गगनयान मिशन के तहत होने वाले परीक्षण वाहन के प्रक्षेपण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रोका दिया है। ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने बताया कि गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डाल दिया गया है। गगनयान मिशन को लेकर इसरो चीफ ने कहा कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण नहीं हो सका।

'व्हीकल सुरक्षित है, हम जल्द ही वापस लौटेंगे...'

गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 (टीवी-डी1) के लॉन्च को होल्ड पर डालने की जानकारी देते हुए इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा, 'लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका... व्हीकल सुरक्षित है... हम जल्द ही वापस लौटेंगे... जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है... हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।' हालांकि थोड़ी ही देर बाद ये जानकारी सामने आई है कि लॉन्च होल्ड के कारण की पहचान की गई और उसे ठीक किया गया। प्रक्षेपण की योजना आज सुबह 10:00 बजे बनाई गई है।

'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है'

गगनयान मिशन को लेकर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा। इसरो प्रमुख सोमनाथ ने गगनयान मिशन के तहत परीक्षण यान के प्रक्षेपण को लेकर कहा कि 'इंजन प्रणोदन सामान्य तरह से नहीं हो पाया है।' इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के तहत पहले परीक्षण यान प्रक्षेपण को लेकर कहा कि 'हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है।' सोमनाथ ने गगनयान परीक्षण यान टीवी-डी1 के प्रक्षेपण को लेकर कहा कि जल्द ही विश्लेषण के बाद बताया जाएगा कि किस कारण स्वचालित प्रक्षेपण में बाधा आई।

End Of Feed