भारत का पहला ‘एनालॉग’ अंतरिक्ष मिशन हुआ लॉन्च, ISRO ने लद्दाख के लेह में किया शुरू

First Analog Space Mission of India: भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन (Analog Space Mission) लॉन्च हो गया है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने इस स्पेस मिशन को लद्दाख के लेह से शुरू किया है। आपको इस मिशन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

इसरो का 'एनालॉग अंतरिक्ष मिशन' लद्दाख के लेह से शुरू

ISRO Launched Analog Mission of India: भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन लेह में शुरू हो गया है। ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर, इसरो, AAKA स्पेस स्टूडियो, लद्दाख विश्वविद्यालय, IIT बॉम्बे और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद द्वारा समर्थित यह मिशन पृथ्वी से परे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करेगा।

इसरो का 'एनालॉग अंतरिक्ष मिशन' लद्दाख के लेह से शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि उसका ‘एनालॉग’ अंतरिक्ष मिशन लद्दाख के लेह में शुरू किया गया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह मिशन पृथ्वी से परे स्थित किसी ‘बेस स्टेशन’ की चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरग्रहीय निवासस्थल की तरह काम करेगा।

इसरो ने कहा, 'भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन लेह से शुरू हुआ।' बयान में कहा गया है, 'मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र, इसरो, एएकेए स्पेस स्टूडियो, लद्दाख विश्वविद्यालय, आईआईटी बंबई और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के सहयोग से यह मिशन अंतरग्रहीय आवास की तरह काम करेगा जो पृथ्वी से परे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटेगा।'

End Of Feed